रिपोर्ट-स्वरूप श्रीवास्तव महराजगंज 10-10-2020 महराजगंज___ गुरू-शिष्य के बीच का रिश्ता बेहद पवित्र होता है। जिस पर मां बाप आंख मूंद महज इसलि...
रिपोर्ट-स्वरूप श्रीवास्तव
महराजगंज 10-10-2020
महराजगंज___
गुरू-शिष्य के बीच का रिश्ता बेहद पवित्र होता है। जिस पर मां बाप आंख मूंद महज इसलिए भरोसा करते हैं कि शिक्षक उनकी औलाद को अच्छाई बुराई का फर्क समझा कर शिक्षित करेंगे। इस पवित्र रिश्ते पर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कलंक लगा है। होम ट्यूशन के दौरान एक टीचर अपनी छात्रा को प्रेम का पाठ भी पढ़ाने लगा। छात्रा को बहला फुसलाकर अपने प्रेम जाल में फंसाकर शारीरिक सम्बन्ध भी बना लिया। हद तो तब हो गई जब लड़की के मां बाप अपनी बेटी की जहां शादी तय किए थे कलयुगी टीचर ने वहां भी लड़की का अश्लील फोटो भेज दिया। यह मामला संज्ञान में आने के बाद लड़की की मां शिकायत लेकर ट्यूशन टीचर के पास पहुंची। इस पर अध्यापक ने उनके साथ मारपीट और बदसलूकी की। इस मामले में लड़की की मां शुक्रवार की देर शाम को तहरीर लेकर कोतवाली पहुंची। ट्यूशन टीचर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस मामले में कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि मामला सामने आने के बाद छानबीन शुरू कर दी गई है।पूछताछ के बाद कार्रवाई की जाएगी!
COMMENTS