रिपोर्ट--दीपेंद्र कुमार* *नगर में लगे गंदगी के ढेरों के साथ सेल्फी लेकर मुख्यमंत्री समेत सभी जिम्मदारों को भेजेंगे सभासद रा...
रिपोर्ट--दीपेंद्र कुमार*
*नगर में लगे गंदगी के ढेरों के साथ सेल्फी लेकर मुख्यमंत्री समेत सभी जिम्मदारों को भेजेंगे सभासद राघवेंद्र सूर्यवंशी।*
लालगंज--नगर के सभासद एवं जिला योजना समिति के सदस्य राघवेंद्र सूर्यवंशी ने बताया कि अब वे आम जनमानस के सहयोग से सेल्फी विद गार्बेज अभियान चलाकर नगर पंचायत लालगंज के स्वच्छता अभियान की कलई खोलेंगेे।
अभियान के तहत कूड़ा का ढेर, गन्दगी वाले स्थान, टूटे क्रास, टूटी नालियां, बजबजाते नाला और नालियों के साथ अपनी फोटो मोबाइल सं. 9450100659 पर व्हाट्सअप करनी है। जिसे सम्बन्धित अधिकारियों के अलावा सोशल मीडिया पर वायरल की जायेगी साथ ही उसको मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टैग करके भेजा जायेगा। ताकि उन्हें भी पता चले सके कि जिस स्वच्छता अभियान की वे बात करते हैं वह स्थानीय निकायों में कैसे फेल हो रहा है।
श्री सूर्यवंशी ने कहा कि सफाई अभियान के नाम पर नगर पंचायत लालगंज जनता को गुमराह कर रही है, बजबजाती नालियां और गन्दगी विशेष स्वछता अभियान की पोल खोलती साफ नजर आ रही है इसके बाद भी नगर पंचायत प्रशासन बेखबर है। उन्होने यह भी कि अधिकारियों की जवाब देही तय हो तो सब दुरूस्त हो जाये।
COMMENTS