रिपोर्ट- सौरभ गुप्ता सीकर :अपने माइंड मे ग्रेट होने के लिए अभिषेक सिहाग ने बनाया था वर्ल्ड रिकॉर्ड,अब स्टूडेंट्स को देंगे फ्री ट...
रिपोर्ट- सौरभ गुप्ता
सीकर :अपने माइंड मे ग्रेट होने के लिए अभिषेक सिहाग ने बनाया था वर्ल्ड रिकॉर्ड,अब स्टूडेंट्स को देंगे फ्री ट्रेनिंग
सीकर। सीकर राजस्थान के अभिषेक सिहाग ने कुछ समय पहले प्लेंक होल्ड एक्सरसाइज में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर देश का नाम रोशन किया था। इसके पीछे अभिषेक ने बताया कि उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड कोई मेडल-ट्रॉफी जीतने के लिए नहीं बल्कि अपने माइंड में ग्रेट होने के लिए बनाया था। सिहाग अपनी सफलता के पीछे माइंडसेट को सबसे बड़ा रोल मानते हैं। उन्होंने बताया कि माइंडसेट के दम पर ही मैं 30 सेकंड से 8 घंटे 5 मिनट तक प्लेंक कर पाया।
माइंड सेट- हार्ड वर्क
अभिषेक का कहना है कि जब तक हम दिमाग में हारते रहेंगे जितनी मर्जी मेहनत कर ले, जीत नहीं सकते। क्योंकि सफलता सिर्फ मेहनत करने से नहीं बल्कि माइंडसेट से मिलती है। इसलिए पहले हमें अपने दिमाग में जीतना होगा। तभी हम बाहर की लड़ाई जीत पाएंगे।
फ्री ट्रेनिंग
इसी को लेकर अभिषेक सिहाग पूरे भारत के स्टूडेंट्स को फ्री में माइंडसेट ट्रेनिंग देने जा रहे हैं। इस दौरान आपको समझ आएगा कि आपका सिलेक्शन कॉम्पिटिशन की वजह से नहीं बल्कि माइंडसेट की वजह से रुका हुआ है। स्टूडेंट्स इस ट्रेनिंग को losersmindset.com पर जाकर फ्री मे जॉइन कर सकते हैं।
उद्देश्य
इसके पीछे अभिषेक अपना उद्देश्य बताते है कि मझे उन स्टूडेंट्स की वैल्यू क्रिएट करनी है जिनको दुनिया Loser समझती है, जिनके फैल हो जाने पर दुनिया उनको कम समझती है।
यूथ को मैसेज
यूथ को कहना चाहूँगा आप बस एक चीज (माइंडसेट) पर काम करो फिर बाकी सब कुछ किया जा सकता है।
COMMENTS