रिपोर्ट-धर्मेन्द्र कान्त, बहराइच, उत्तर प्रदेश 4 जनवरी 2024 न्यूज ऑफ इंडिया एजेंसी बहराइच बहराइच -श्री शंकर इंटर कॉलेज नानपारा म...
रिपोर्ट-धर्मेन्द्र कान्त, बहराइच, उत्तर प्रदेश
4 जनवरी 2024
न्यूज ऑफ इंडिया एजेंसी बहराइच
बहराइच -श्री शंकर इंटर कॉलेज नानपारा में कला शिल्प एवं विज्ञान बाल मेला का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं में कला शिल्प संस्कृति एवं विज्ञान के प्रति रुचि उत्पन्न करने हेतु कला शिल्प एवं विज्ञान बाल मेले का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नानपारा विधायक रामनिवास वर्मा विद्यालय के प्रबंधक अनिल कुमार मद्धेशिया अध्यक्ष ओम प्रकाश छापड़िया सहित नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी डॉ आनंद अग्रवाल आदेश अग्रवाल उमेश चंद्र शाह, दिनेश चंद्र शाह मुक्तिनाथ साहू राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नवाबगंज की प्रधानाचार्या एवं जिला स्काउट कोषाध्यक्ष मुक्तेश्वर पोद्दार व विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुराग प्रकाश श्रीवास्तव ने बच्चों के कला शिल्प एवं विज्ञान संबंधी उत्कृष्ट मॉडल को देखा और उसकी सराहना की इस कार्य में विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने छात्र-छात्राओं का सहयोग किया और 200 से अधिक छात्र- छात्राओं ने विज्ञान कला शिल्प हस्तशिल्प और भारत के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के विजन के अंतर्गत हुनर हाट में स्व निर्मित व्यंजनों के द्वारा लोगों का मन मोहा क्षेत्रीय विधायक रामनिवास वर्मा ने बच्चों द्वारा बनाई गई चाय गोलगप्पे एवं बाटी चोखा को चखकर आनंद उठाया तथा छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया उक्त कार्यक्रम में नोडल क्षेत्र बलहा के स्थानीय विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज , सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, राहत जनता इंटर कॉलेज, वैद्य भगवान दीन इंटर कॉलेज आदि के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक शिक्षिकाएं भी उपस्थित रहे तथा छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया । इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व में सेवानिवृत्त अध्यापकों को प्रबंध समिति की ओर से सम्मानित भी किया गया ।
COMMENTS