संतोष सिंह महराजगंज/रायबरेली: विकासखंड क्षेत्र के असनी गांव में पूर्व ब्लाक प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य तथा क्षेत्र पंचायत सदस्...
संतोष सिंह
महराजगंज/रायबरेली: विकासखंड क्षेत्र के असनी गांव में पूर्व ब्लाक प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य रह चुके दिवंगत राम शंकर चौधरी के निजी आवास पर उनके बेटे ने भाजपा समर्थित ब्लाक प्रमुख राजकुमार व समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्यों का स्वागत समारोह कार्यक्रम कर सम्मानित किया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र प्रताप सिंह रहे।
आपको बता दें कि, हरदोई गांव से जीते क्षेत्र पंचायत सदस्य व असनी गांव निवासी राजकुमार को महराजगंज ब्लॉक प्रमुख पद पर निर्विरोध चुने जाने के बाद यह साबित कर दिया कि, आज भी स्वर्गीय राम शंकर चौधरी का सम्मान क्षेत्र के बुद्धिजीवियों व आम जनमानस में कम नहीं हुआ है। महराजगंज ब्लॉक क्षेत्र के राजनीतिक चाणक्य कहे जाने वाले पूर्व प्रमुख सत्येंद्र प्रताप सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख व क्षेत्रीय भाजपा विधायक राम नरेश रावत कि महराजगंज में राजकुमार को निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख बनाने में अहम भूमिका रही।
राजकुमार के ब्लॉक प्रमुख बनने से क्षेत्र के लोगों में खुशी के बीच जश्न का माहौल है।
इस सम्मान समारोह में पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रविराज सिंह, सर्वेश कुमार अवस्थी एडवोकेट, हर करन सिंह उर्फ गुड्डू, रानू सिंह, आशीष सिंह, अली अमजद, कांग्रेस पार्टी के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष कृपाशंकर शर्मा, भरत मिश्रा, हलोर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रिंकू चौधरी, भभूती पासी, मौला समेत बड़ी तादाद में क्षेत्र के बुद्धिजीवी, प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भूत पूर्व ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि, स्वर्गीय राम शंकर चौधरी बाबूजी जहां कहीं भी होंगे, अपनी विरासत क़ो अपने बेटों के द्वारा संजोकर रखने के लिए उन्हें आशीर्वाद जरूर दे रहे होंगे। क्योंकि उनकी हार्दिक इच्छा थी कि, अबकी बार उनका ही कोई अपना ब्लॉक प्रमुख पद पर निर्वाचित हो, और उनकी बात सत्य हो गई।
पूर्व ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र प्रताप सिंह ने यह भी कहा कि, वह क्षेत्र की जनता को विश्वास दिलाते हैं कि, इससे पूर्व उनके ब्लाक प्रमुखी के कार्यकाल में जो भी कमियां रह गई थी उन कमियों को वह स्वीकार करते हुए, इस बार क्षेत्र की जनता को शिकायत का मौका नहीं देंगे। विकासखंड क्षेत्र के गांवों का शत-प्रतिशत विकास करेंगे।
इस मौके पर स्वर्गीय राम शंकर चौधरी के तीनों पुत्र आलोक चौधरी, दीपू चौधरी तथा प्रदीप चौधरी ने उपस्थित समस्त ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों तथा आए हुए संभ्रांत लोगों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया, और विनम्रता पूर्वक सभी को साष्टांग प्रणाम किया।
COMMENTS