डा ० दिलीप कुमार झा पत्रकार झारखंड। दिनांक —154/2024 गोड्डा — जिले के महगामा अनुमंडल में रामनवमी पर्व के मद्देनजर आज मेहरमा थान...
डा ० दिलीप कुमार झा पत्रकार झारखंड।
दिनांक —154/2024
गोड्डा — जिले के महगामा अनुमंडल में रामनवमी पर्व के मद्देनजर आज मेहरमा थाना क्षेत्र के सुडनी, सुखाड़ी एवं अन्य संवेदनशील स्थानों में अनुमंडल दंडाधिकारी राजीव कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया। साथ में पुलिस निरीक्षक थाना प्रभारी के साथ पुलिस बल के जवान भी शामिल रहे ।
आज सिर्फ महगामा अनुमंडल से चार और फरारी वारंटियों को भी पुलिस हिरासत में लेकर उन्हे न्यायिक प्रक्रिया के लिए जेल भेजा गया ।
COMMENTS