न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी) दरियाबाद बाराबंकी। लोकसभा फैजाबाद (अयोध्या) से नवनिर्वाचित सांसद अवधेश प्रसाद रावत के विधानसभा दरियाबाद प्रथम आगम...
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)
दरियाबाद बाराबंकी।
लोकसभा फैजाबाद (अयोध्या) से नवनिर्वाचित सांसद अवधेश प्रसाद रावत के विधानसभा दरियाबाद प्रथम आगमन पर रविवार 16 जून को आयोजित स्वागत समारोह कार्यक्रम के आयोजनों के क्रम में दरियाबाद ब्लॉक के गांव खूबापुरवा में विधानसभा अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग अभिषेक यादव 'मोहित' द्वारा अयोध्या के नव निर्वाचित सासंद अवधेश प्रसाद रावत के भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।
सांसद अवधेश प्रसाद जीत के बाद प्रथम बार दरियाबाद के खूबा का पुरवा गांव पहुंचे जहाँ कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण कर सासंद अवधेश प्रसाद रावत का भव्य स्वागत किया गया।
आयोजित स्वागत समारोह कार्यक्रम में श्री प्रसाद ने कहा यह जीत हमारी जीत नहीं आपकी जीत है ,हमारी जीत तब होगी जब हम आपके लिए खरे उतरेंगे ।आप लोगों ने मुझे दरियाबाद विधानसभा से दस हजार से जीता और सासंद बनाकर पूरे देश ही नहीं विश्व में नाम किया है जिससे हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी का सम्मान और गौरव बढ़ा है ।अभी हम दतिया गए थे । लखनऊ से हजारों की भीड़ लग गई लोग सेल्फी लेने लगे, अयोध्या का सांसद जानने पर, आप लोगों की कड़ी मेहनत से ही मुझे बहुत सम्मान मिल रहा है हम आपके आभारी है।श्री प्रसाद ने कहा कि हम आपके सम्मान में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखेंगे और विकास की गंगा बहाएंगे।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव अखिलेश वर्मा, राजा रितेश सिंह रिंकू भैया,कार्यक्रम के आयोजक अभिषेक यादव मोहित, अशीर किदवई,राज बहादुर यादव, राम लुटावन यादव, रामनरेश यादव,शुभम,प्रणव,संदीप, लवकुश यादव,राजकुमार गौतम,आदेश,अमरेश सोनकर, सहित तमाम वरिष्ठ नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।
COMMENTS