देवानंद यादव 26 सितंबर2024 सत्य और धैर्य के साथ स्वस्थ्य समाज का करे निर्माण: संत भूषण राम जन्मोत्सव जन्मोत्सव कार्यक्रम में दौ...
देवानंद यादव
26 सितंबर2024
सत्य और धैर्य के साथ स्वस्थ्य समाज का करे निर्माण: संत भूषण राम
जन्मोत्सव
जन्मोत्सव कार्यक्रम में दौरान जुटी भीड़ और आर्शिवाद प्राप्त करते सकलडीहा विधायक
चंदौली- खड़ेहरा गांव स्थित अघोरपीठ अवधूत आश्रम में परमपूज्य संत भूषण राम ( कफनियां बाबा ) का 89वां जन्मोत्सव बुधवार की देर रात तक बड़े धूमधाम से मनाया । पूरे दिन श्रद्धालु बाबा के दर्शन पूजन व प्रसाद गहण करते रहें । इस मौके पर आसपास के ग्रामीणों के साथ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने आश्रम में पहुंचकर मत्था टेका।
कार्यक्रम में आये श्रद्धालुओं को आर्शिवचन देते हुए परपूज्य संत भूषण राम ने कहा कि सत्य की मार्ग पर चलने से मन को शांति और सुख मिलता है। गलत भावनाओं के चक्कर में लोग सदैव परेशान रहते है । मन को शांत रखे धैर्य से अच्छे कार्य करते हुए स्वस्थ समाज बनाये । साथ ही कहां की आश्रम में असाध्य रोगों का उपचार आयुर्वेद दवा विधि से किया जाता हैं। हड्डी टुटने पर बहुत से लोगों का अपना पैर कटवाना पड़ता हैं । लेकिन हमारे आयुर्वेद विधि से कई असाध्य रोग से पीड़ितों को निजात मिलेगा।सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने कहा कि संत महात्मा के दर्शन मात्र से जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते है। क्षेत्रवासियों का सौभाग्य है कि परमपूज्य संत भूषण राम ( कफनियां बाबा ) का 89वां उनके सानिध्य में जन्मोत्सव मनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। वही सपा जिलाधयक्ष सत्यनारायण राजभर और सकलडीहा ब्लाक प्रमुख अवधेश सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने बाबा से मिलकर आर्शिवाद प्राप्त किया। ब्लाक प्रमुख अवधेष सिंह ने आश्रम में एक टीनशेड और हाईमास्ट लाइट लगवाने की बात कहीं ।कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य गोपाल सिंह बबलू, पूर्व ब्लाक प्रमुख हरिदास यादव,प्रधान दिनबन्धु राजभर, प्रीतेश सिंह अजय राणा , झाबर सिंह इत्यादि लोग मौजूद रहे । कमेटी के ब्यास रामभरोष राय , सूर्यनाथ यादव , कृष्णदेव यादव ,देवानन्द यादव ,बलिस्टर सिंह,अनुराग सिंह,दिलीप,दीपक यादव,कल्लू सिंह सहित अन्य सैकड़ों भक्त्त कार्यक्रम में सम्मलित रहे।
COMMENTS