जल निकासी, अतिक्रमण, विद्युत व आवास से जुड़े मामलों का समाधान न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी) बाराबंकी: 29 दिसंबर 2025 बाराबंकी के डीएम शशांक त्र...
जल निकासी, अतिक्रमण, विद्युत व आवास से जुड़े मामलों का समाधान
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)
बाराबंकी: 29 दिसंबर 2025
बाराबंकी के डीएम शशांक त्रिपाठी के जनता दर्शन में प्रस्तुत हुए विभिन्न विभागों से जुड़े शिकायत पत्रों का प्रशासन ने सकारात्मक व संतुलित ढंग से निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाई है।
जल निकासी, अवैध कब्जा, चकमार्ग, विद्युत कनेक्शन, ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्धि तथा काशीराम आवास से जुड़े मामलों में संबंधित अधिकारियों द्वारा मौके पर कार्यवाही करते हुए समाधान सुनिश्चित किया गया।
जल निकासी व सफाई कार्य में राहत
नवाबगंज क्षेत्र में जल निकासी की समस्या को गंभीरता से लेते हुए नाली की सफाई का कार्य करा दिया गया है। स्थल निरीक्षण के बाद यह भी स्पष्ट किया गया कि स्थायी नाली निर्माण हेतु लगभग 1.50 लाख रुपये का व्यय संभावित है, जिसे धन उपलब्धता व बोर्ड स्वीकृति के बाद कराया जाएगा।फिलहाल समस्या का तात्कालिक समाधान कर दिया गया है।
अवैध कब्जों पर सख्त कार्रवाई
रामनगर तहसील के ग्राम हरसौली में चकमार्ग संख्या-350 को पैमाइश कराकर खाली करा दिया गया। इसी तरह फतेहपुर क्षेत्र में गाटा संख्या-2565 पर किए गए अवैध कब्जे को राजस्व व पुलिस टीम ने हटवाया और दोबारा कब्जा न करने की चेतावनी दी गई। नगर पंचायत सुबेहा की भूमि से अतिक्रमण हटाकर खेतों तक रास्ता भी उपलब्ध कराया गया।
विद्युत व आवास मामलों में संवेदनशील रुख
काशीराम कॉलोनी से जुड़े मामलों में प्रशासन ने मानवीय दृष्टिकोण अपनाया। एक प्रकरण में बकाया वसूली के बाद नया विद्युत कनेक्शन जारी किया गया और स्मार्ट मीटर लगाया गया। वहीं अभयनगर काशीराम कॉलोनी में रह रही महिला को वैकल्पिक व्यवस्था होने तक आवास में बने रहने की अनुमति दी गई। ग्रामीण क्षेत्र में ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्धि का प्रस्ताव आगामी बिजनेस प्लान 2026–27 में शामिल किया गया है।

COMMENTS