न्यूज़ ऑफ इंडिया डेस्क गोरखपुर विरांगना फूलन जी की जयंती के पावन अवसर पर आज का दिन और भी ऐतिहासिक बन गया है जब सामाजिक धरोहरों क...
न्यूज़ ऑफ इंडिया डेस्क
गोरखपुर विरांगना फूलन जी की जयंती के पावन अवसर पर आज का दिन और भी ऐतिहासिक बन गया है जब सामाजिक धरोहरों को सहेजने की कड़ी मे एकलव्य वेलफेयर टीम ने इस दिशा मे अपना एक और कदम आगे बढ़ाते हुये उनकी जन्मस्थली का पुनर्निर्माण व साढ़े पांच फीट संगमरमर की प्रतिमा उनके जन्मस्थान पर बिना किसी सामाजिक चंदा लिये स्थापित करने का ऐतिहासिक कार्य किया हैं,एकलव्य वेलफेयर टीम सामाजिक उत्थान हेतु शिक्षा, रोजगार, सामाजिक की लड़ाई के लिये सदैव तत्पर रहा है और आगे भी दृढसंकल्पित हैं, विंरागना के लिये सच्ची श्रंद्धांजलि तब होगी जब हम सर्व समाज मे उनकी स्वीकार्यता महिला सशक्तिकरण दिवस के रुप मे बना पायें ,इसके लिये भी एकलव्य वेलफेयर सदैव दृढसंकल्पित रहेगा, इनकी जयंती पर हर साल इनके जन्मस्थल पर हमलोग एकत्रित होकर इस अभियान को और मजबूती देने का कार्य करेंगे...इस पुनीत कार्य के लिये एकलव्य वेलफेयर टीम का हिस्सा बनकर और आज के इस ऐतिहासिक पल का भागीदार बनकर हमलोग गौरवान्वित महसूस कर रहें है
COMMENTS