न्यूज ऑफ इंडिया (एजेंसी) लखनऊ,23 जनवरी 2026 कोऑपरेशन होमियोपैथी रिसर्च सोसाइटी के तत्वावधान में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर एक न...
न्यूज ऑफ इंडिया (एजेंसी)
लखनऊ,23 जनवरी 2026
कोऑपरेशन होमियोपैथी रिसर्च सोसाइटी के तत्वावधान में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर एक निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का भव्य आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ पार्षद अरुण राय द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया गया।
इस अवसर पर विधायक योगेश शुक्ला ने शिविर में उपस्थित चिकित्सकों का उत्साहवर्धन किया और समाजसेवा से जुड़े इस प्रयास की सराहना की। शिविर का निरीक्षण डी. एम. कटियार, सचिव लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) द्वारा किया गया।
निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 700 से अधिक मरीजों को उपचार सुविधा प्रदान की गई। इनमें 150 मरीज जोड़ों के दर्द से पीड़ित थे, 200 मरीज लीवर संबंधी रोगों से ग्रसित पाए गए। इसके अलावा शिविर में फ्री स्किन एवं हेयर स्क्रीनिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई, जबकि लगभग 400 मरीजों ने अन्य होम्योपैथिक सेवाओं का लाभ उठाया।
शिविर में प्रेमबाग कॉलोनी समिति के सचिव संजय जायसवाल, अजय बरनवाल, चंद सिंह, अक्षत सिंह शिवरी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सकों ने शिविर में अपनी सेवाएं दीं। डॉ. के. एल. गुप्ता ने लगभग 200 मरीजों का उपचार किया। डॉ. स्मृति गुप्ता ने महिला मरीजों की चिकित्सा की। डॉ. आशीष गुप्ता ने स्किन एवं हेयर से संबंधित रोगों का निःशुल्क परीक्षण किया। डॉ. सर्वेश त्रिपाठी ने क्रॉनिक रोगों से पीड़ित मरीजों को देखा, जबकि डॉ. दीपक सिंह ने भी अनेक मरीजों को परामर्श प्रदान किया।
इस अवसर पर सी.ए. रणविजय सिंह और राधाकांत मिश्रा सहित सभी सहयोगियों को सम्मानित किया गया। समापन अवसर पर विश्वकर्मा ने शिविर की मुक्तकंठ से सराहना की।
यह निःशुल्क चिकित्सा शिविर आशी होम्योज प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
COMMENTS