*रिपोर्ट-स्वरूप श्रीवास्तव । जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण की गंभीरता के दृष्टिगत जाँच हेतु ...
 *रिपोर्ट-स्वरूप श्रीवास्तव ।
 जिलाधिकारी डॉक्टर  उज्ज्वल कुमार ने बताया कि  कोरोना संक्रमण की गंभीरता के  दृष्टिगत जाँच हेतु  प्रेषित किये गये कोरोना नमूनों की  जांच  रिपोर्ट में  आज  11 नमूना और पॉजिटिव पाये गये है, जिसमें से एक माताकोपा, एक रामपुर महुआ, एक नौतनवा, दो फरेंदा, दो पुलिस ऑफिस, दो कोतवाली महाराजगंज तथा दो घुघुली  के निवासी है। जिन्हे इलाज हेतु  कोविड केयर हॉस्पिटल पुरैना भेजा गया है।
इस प्रकार  अब जनपद में कुल कोरोना  मामले 320,  कोरोना  सक्रिय मामले 104 तथा  स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वालों की कुल संख्या 213 हो गई है!
 
 
   
							     
							     
							     
							     
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
COMMENTS