रिपोर्ट -अमित अग्रवाल गंजबासौदा,मध्यप्रदेश। मंगलवार को राजीव गांधी जन चिकित्सालय में विदिशा से तीन सदस्यीय जांच दल आया जहां बंद कमरे में ...
रिपोर्ट -अमित अग्रवाल
गंजबासौदा,मध्यप्रदेश।
मंगलवार को राजीव गांधी जन चिकित्सालय में विदिशा से तीन सदस्यीय जांच दल आया जहां बंद कमरे में लगभग 2 घंटे चली जांच, रोगी कल्याण समिति के आर्थिक दस्तावेजों की जांच कर दस्तावेजों को इकट्ठा कर विदिशा से आई हुई जांच टीम अपने साथ ले गई। मंगलवार को स्थानीय राजीव गांधी जन चिकित्सालय में रोगी कल्याण समिति की आर्थिक जांच को लेकर भोपाल से एक जांच दल जैसे ही आया वैसे ही अस्पताल के स्टाफ में हडबड़ी सी मच गई वही बताया जाता है कि यह जांच दल किसी शिकायत पर बासौदा अस्पताल आया हुआ था, जांच दल में विदिशा के डॉ. राकेश सक्सेना और डॉ. राजेश राय शामिल थे। जांच टीम के अधिकारी राकेश सक्सेना ने बताया कि यह जांच रोगी कल्याण समिति के दस्तावेजों की अनियमितता और आर्थिक संबंध के विषय में जांच की गई है उन्होंने बताया कि सभी दस्तावेजों को इकट्ठा कर बारीकी से जांच की जाएगी और इसका प्रतिवेदन सीएमएचओ को सौंपा जायेगा बताया जाता है कि इस जांच के लिए भोपाल से एक आदेश आया हुआ था। मालूम हो कि शहर के शासकीय राजीव गांधी जन चिकित्सालय में एक साल पूर्व रोगी कल्याण समिति का लेने देन संबंधित रजिस्टर भी गुम हो गया था जिसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं है शासकीय जन चिकित्सालय में आर्थिक मामले में अंदरूनी तौर पर अनियमितताएं होती रहती हैं जिम्मेदार जांच के नाम पर मामले को ही ठंडे बस्ते में डाल देते हैं ।
COMMENTS