बृजेंद्र कुमार डलमऊ नगर पंचायत अध्यक्ष ब्रजेश दत्त गौड़ ने आज डलमऊ नगर क्षेत्र के मोहल्लों में भ्रमण कर साफ-सफाई की हकीकत जानी औ...
बृजेंद्र कुमार
डलमऊ नगर पंचायत अध्यक्ष ब्रजेश दत्त गौड़ ने आज डलमऊ नगर क्षेत्र के मोहल्लों में भ्रमण कर साफ-सफाई की हकीकत जानी और गंदगी मिलने पर सफाई नायकों एवं कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई।
नगर पंचायत अध्यक्ष ब्रजेश दत्त गौड़ ने नवरात्र दीपावली दशहरा त्योहारों के मद्देनजर आज डलमऊ क्षेत्र के सभी मोहल्लों का भ्रमण किया भ्रमण के दरमियान कई मोहल्लों एवं देवी मंदिरों के पास भारी गंदगी मिली।इस दौरान वह डलमऊ के समस्त घाटों पर भी पहुंचे और वहां पर पथवारी माता मंदिर के पास लगे कूड़े को देखकर बिफर गए और कर्मचारियों एवं सफाई कर्मियों को कड़ी फटकार लगाते हुए तुरंत कूड़ा हटाने व गंगा घाटों की साफ सफाई जल्द से जल्द कराने के सख्त निर्देश दिए। त्योहार नवरात्र एवं संचारी रोगों के मद्देनजर अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह को निर्देशित करते हुए उन्होंने समस्त घाटों एवं देवी मंदिरों के पास एंटी लार्वा एवं चूने का छिड़काव करने एवं नित साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराने के सख्त निर्देश दिए उन्होंने कहा की यदि किसी मोहल्ले में गंदगी मिलने की शिकायत पाई गई तो संबंधित कर्मचारी एवं सफाई कर्मी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह वरिष्ठ लिपिक सोहराब अली कंप्यूटर ऑपरेटर सतीश जायसवाल एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
 
 
   
   
							     
							     
							     
							     
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
COMMENTS