अजीत प्रताप सिंह सलोन। प्यार जिंदगी का ऐसा सुखद एहसास है, जिसके सहारे न केवल जीने की ऊर्जा मिलती है, बल्कि दोस्तों का जीवन भी क...
अजीत प्रताप सिंह
सलोन।प्यार जिंदगी का ऐसा सुखद एहसास है, जिसके सहारे न केवल जीने की ऊर्जा मिलती है, बल्कि दोस्तों का जीवन भी कुछ बेहतर करने की ताकत से ओतप्रोत हो जाता है।वैसे तो वैलेन्टाइन डे भारतीय संस्कृति का हिस्सा नही है।लेकिन 14 फरवरी के दिन का दो प्यार करने वाले जोड़े पूरे साल इंतजार करते है।परंपरा को आगे बढाने वाले प्रेमी प्रेमिका इस दिन को जीवंत कर देते है।प्यार का खूब इजहार भी करते है,पुलिस का पहरा रहता है।
मगर सब कुछ चुपके चुपके से करते है।सलोन कोतवाली क्षेत्र के समसपुर पक्षी विहार में रविवार के दिन गार्डन गुलजार रहा।प्रेमी हो या प्रेमिका सभी एक दूसरे को प्यार का इजहार करने के लिए फूल लेकर आये थे।वही सीओ सलोन इंद्रपाल सिंह, थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही।प्रेमी जोड़े पुलिस को देख छुपते छुपते प्यार का इजहार करते देखे गए।
COMMENTS