न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी) बाराबंकी:19 नवंबर 2023 दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बांदा बहराइच राज्यमार्ग पर रेलवे क्रासिंग दरियाबाद ...
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)
बाराबंकी:19 नवंबर 2023
दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बांदा बहराइच राज्यमार्ग पर रेलवे क्रासिंग दरियाबाद पर बनने वाले बहुप्रतीक्षित उपरगामी सेतु के शिलान्यास हेतु कार्यक्रम स्थल का प्रदेश के राज्य मंत्री सतीश चन्द्र शर्मा द्वारा अधिकारीयों संग स्थलीय निरीक्षण किया गया।
जानकारी के मुताबिक उपरगामी सेतु का शिलान्यास बाराबंकी के प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद द्वारा 22 नवंबर 2023 बुधवार को किया जाना है।
जिस शिलान्यास कार्यक्रम आयोजन के लिए आज रविवार 19 नवंबर 2023 को प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह, सीडीओ एकता सिंह, एडीएम अरुण सिंह बाराबंकी व एसडीएम रामआसरे वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी जटाशंकर सहित अन्य अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।
सर्व प्रथम मथुरानगर स्थिति भूमि का निरीक्षण किया गया उसके बाद दूसरी जगह का निरीक्षण कर जेठौति राजपूतान स्थित भूमि पर शिलान्यास कार्यक्रम के आयोजन की तिथि निर्धारित की गई।
इस मौके पर नगर पंचायत टिकैतनगर के चेयरमैन जगदीश प्रसाद गुप्ता, पूरे डलाई ब्लॉक प्रमुख रत्नेश कुमार सिंह मिन्ट, पूर्व ब्लॉक प्रमुख दरियाबाद देवनंद पाण्डेय, सहित तमाम भाजपा नेता कार्यकर्ता व अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
COMMENTS