रिपोर्ट स्वरूप श्रीवास्तव न्यूज़ ऑफ़ इंडिया एजेंसी 17/11/23 कुशीनगर। बिहार में शराबबंदी है और बिहार में शराब तस्करी के लिए तस्कर...
रिपोर्ट स्वरूप श्रीवास्तव न्यूज़ ऑफ़ इंडिया एजेंसी 17/11/23
कुशीनगर। बिहार में शराबबंदी है और बिहार में शराब तस्करी के लिए तस्कर रोज नये नये तरीके खोज रहे हैं. पुलिस सख्ती के बावजूद शराब तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है. शराब की तस्करी के लिए अब तक कई तरह के हथकंडे तस्कर अपना चुके हैं. ताजा मामला कुशीनगर जिले के तरयासूजन थानाक्षेत्र के बहादुरपुर पुलिस चौकी का है. इस बार शराब तस्करों ने एक अनोखा तरीका शराब की तस्करी के लिए इजाद किया है. इस बार आलू और प्याज भरी बोरियों के बीच से शराब की आपूर्ति का मामला उजागर हुआ है.
प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान आशुतोष कुमार सिंह को यह सूचना मिली कि तरयासुजान थाना क्षेत्र के रास्ते एक सब्जी लदे वाहन पर शराब की खेप बिहार भेजी जा रही है। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर आशुतोष हरकत में आ गए और उन्होंने चौकी प्रभारी विनय कुमार मिश्र के साथ आरक्षी धीरेन्द्र कुमार यादव, आरक्षी विरेन्द्र सिंह, आरक्षी बाबूराम सिंह, आरक्षी ब्रजेश यादव और उप निरीक्षक गौरव श्रीवास्तव के साथ आरक्षी आनंद कुमार राय, आरक्षी पंकज यादव, आरक्षी विलास हेड कांस्टेबल रमेश यादव की दो टीम गठित कर हाईवे पर सघन चेकिंग तलाशी अभियान शुरू कर दी। इसी बीच तेज रफ्तार आ रही माल वाहक पिकप वाहन को चौकी प्रभारी बहादुरपुर विनय कुमार मिश्र की टीम ने टोल प्लाजा के पास रुकने का इशारा किया गया लेकिन पुलिस को देख वाहन चालक ने रफ्तार बढ़ा दी, चौकी प्रभारी ने आगे से उप निरीक्षक गौरव श्रीवास्तव की टीम से गाड़ा बंदी करा डाली, पुलिस से घिरता देख तस्कर गाड़ी की रफ्तार बढ़ाने के कारण संतुलन खो दिया और पिकप अनियंत्रित होकर हाईवे से नीचे लुढ़क गई और चारो तरफ आलू प्याज के साथ अवैध शराब का पाउच बंटी बबली भी बिखर गया। वही राहगीर, अगल बगल के गांव वाले शराब लेने के लिए दौड़ पड़े जब तक पुलिस पहुंची तब तक लोगो ने खूब उपरोक्त सामानों को भागने लगे, पुलिस लोगो को खेदड़ कर सामानों पर काबू पाई। बरामद समानों में बाईस पेटी बंटी बबली अवैध शराब, सतरह बोरा आलू और एक बोरा प्याज़ को मौके से पिकप वाहन के साथ बरामद किया, वही गन्ने की खेत का आड़ लेकर तस्कर भाग निकले!
COMMENTS