जीआईसी चौकी प्रभारी सहित तीन पुलिस कर्मी निलम्बित रिपोर्ट-धर्मेन्द्र कान्त,बहराइच, उत्तर प्रदेश 3 मार्च 2024 न्यूज ऑफ इंडिया एजे...
जीआईसी चौकी प्रभारी सहित तीन पुलिस कर्मी निलम्बित
रिपोर्ट-धर्मेन्द्र कान्त,बहराइच, उत्तर प्रदेश
3 मार्च 2024
न्यूज ऑफ इंडिया एजेंसी बहराइच
बहराइच-जीआईसी चौकी इंचार्ज समेत तीन पुलिस कर्मियों के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक बहराइच वृन्दा शुक्ला द्वारा निलम्बन कार्यवाही की गयी। एसपी ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर चौकी प्रभारी जीआईसी व तीन पुलिस कर्मियों को निलम्बित करने से महकमे में हड़कंप मच गया है।दरगाह थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी छह वर्षीय बालिका को 18 वर्षीय युवक द्वारा अपहरण कर जीआईसी इंटर कॉलेज के निकट ले गया। शनिवार दोपहर में युवक ने बालिका के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। चंद कदम की दूरी पर स्थित जीआईसी चौकी के पुलिस कर्मी कुछ नहीं कर पाए।
मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी श्रीमती शुक्ला ने सीओ सिटी राजीव सिसोदिया से जांच करवाई। सीओ सिटी की जांच रिपोर्ट रविवार को एसपी को मिली। जिस पर एसपी ने चौकी इंचार्ज विनय कुमार मिश्रा और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। वहीं बालिका का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
COMMENTS