न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी) बाराबंकी: 10 मई,2025 बाराबंकी की तहसील नवाबगंज उप जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि आज शनिवार 10 मई 2025 को विनियमित क...
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)
बाराबंकी: 10 मई,2025
बाराबंकी की तहसील नवाबगंज उप जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि आज शनिवार 10 मई 2025 को विनियमित क्षेत्र नवाबगंज के अन्तर्गत ग्राम भूहेरा में टेक्टिकल टाउन के नाम से लगभग 30 बीघा भूमि पर की गयी अवैध प्लाटिंग व ग्राम गदिया परगना देवा, तहसील नवाबगंज, बाराबंकी में सुनील सिंह आदि द्वारा लगभग 10 बीघा भूमि पर की गयी अवैध प्लाटिंग पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही उप जिलाधिकारी नवाबगंज, तहसीलदार नवाबगंज, कोतवाल सदर नवाबगंज, जेई विनियमित क्षेत्र नवाबगंज एवं राजस्व व पुलिस टीम की उपस्थिति में की गयी। अवैध रूप से बिना नक्शा स्वीकृत कराए की जा रही प्लाटिंग पर लगातार कार्यवाही आगे भी निरन्तर रूप से सुनिश्चित की जायेगी।
COMMENTS