न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी) हैदरगढ़, बाराबंकी। हैदरगढ़ रेंज के अंतर्गत बाबा टीकाराम स्थल (गौरी शंकर मंदिर प्रांगण)पर गुरुवार 4 जुलाई को वन महोत्...
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)
हैदरगढ़, बाराबंकी।
हैदरगढ़ रेंज के अंतर्गत बाबा टीकाराम स्थल (गौरी शंकर मंदिर प्रांगण)पर गुरुवार 4 जुलाई को वन महोत्सव का आयोजन किया गया।
01 से 07 जुलाई में प्रत्येक वर्ष वन महोत्सव का आयोजन किया जाता है । इसी क्रम में बाबा टीकाराम स्थल पर मुख्य अतिथि विधायक दिनेश कुमार रावत ,विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रामदेव सिंह , ग्राम प्रधान बेहटा कुसमा देवी,राम किशोर मिश्रा, ग्राम प्रधान सीठूमऊ मनोज कुमार मिश्रा अंजनी तिवारी अशोक कुमार सिंह बाबा टीकाराम महंत कमलेश दास मिश्रा उपप्रभागीय वनाधिकारी अजय कुमार पांडे , वन क्षेत्राधिकारी राकेश कुमार तिवारी, क्षेत्रीय वन अधिकारी उमेश कुमार कनौजिया वन दरोगा अनुज कुमार सिंह,अभय कुमार गौतम,सुमित यादव ,शैलेंद्र सिंह,रामविलास सिंह,रामसुंदर पाल,सहित दी आर्यन पब्लिक स्कूल बेहटा के प्रधानाचार्य हरमीत सिंह,अध्यापक अभिषेक सिंह धर्मेंद्र यादव एडवोकेट जितेंद्र कुमार मिश्रा, बगावत सिंहजी, सहित सैकड़ों बच्चे मौजूद रहे।
इस अवसर पर विधायक द्वारा जामुन,ब्लॉक प्रमुख द्वारा नीम का रोपण किया गया,।100 पौधों का रोपण किया गया जिसमें मुख्य रूप से नीम,जामुन, कंजी,पीपल ,बरगद, पाकड़,सहजन का रोपण किया गया।
COMMENTS