न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी) बाराबंकी, 02 जुलाई,2024 बाराबंकी सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी श्रीमती अंकिता शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि...
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)
बाराबंकी, 02 जुलाई,2024
बाराबंकी सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी श्रीमती अंकिता शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि फिटनेस समाप्त स्कूल बसों एवं प्राईवेट बसों को बार-बार सूचित करने के उपरान्त भी कतिपय स्कूली वाहनों एवं प्राईवेट बसों द्वारा अपने वाहनों का फिटनेस (स्वास्थता प्रमाण पत्र) प्राप्त नही किया गया है। एतद द्वारा तत्काल प्रभाव से ऐसी समस्त वाहनों (284 स्कूल वाहनों तथा 112 प्राईवेट बसों) का पंजीयन चिन्ह निलम्बित कर दिया गया है।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि यदि इन वाहनों द्वारा समयान्तर्गत स्वास्थता प्रमाण पत्र नही प्राप्त किया जाता है तो ऐसी वाहनों के पंजीयन का निरस्तीकरण किये जाने तथा असुरक्षित रूप से विद्यालय वाहनों के संचालन के दृष्टिगत सुसंगत धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने की कार्यवाही की जायेगी।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि सभी अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा भी विद्यालयों में जाकर उन्हे वाहनों की फिटनेस कराने हेतु जागरूक किया जा रहा है तथा विद्यालयी वाहनों की फिटनेस कराये जाने हेतु शिविर का आयोजन किया गया है, जिसके अन्तर्गत दिनांक 04.08.2024 को रविवार अवकाश के दिन कार्यालय सामान्य रूप से खुला रहेगा। समस्त विद्यालय प्रबन्धन से अपील है कि उक्त सुविधा का लाभ उठाते हुए वाहनों का फिटनेस प्रमाण पत्र अवश्य ही प्राप्त कर ले। बिना फिटनेस या बिना परमिट वाहन संचालन की दशा में कठोर प्रवर्तन कार्यवाही के साथ-साथ विद्यालय प्रबन्धन के विरुद्ध कार्यवाही हेतु सक्षम स्तर को प्रकरण प्रेषित कर दिया जायेगा।
COMMENTS