न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी) सूरतगंज बाराबंकी। बाराबंकी के थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के अंतर्गत बैशनपुरवा से दौलतपुर जाने वाले मार्ग से कु...
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)
सूरतगंज बाराबंकी।
बाराबंकी के थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के अंतर्गत बैशनपुरवा से दौलतपुर जाने वाले मार्ग से कुछ दूरी पर स्थित केले के खेत में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के मुताबिक मामला शुक्रवार 02 अगस्त का है।जहाँ थाना मोहम्मद पुर खाला क्षेत्र के बैशनपुरवा से दौलतपुर जाने वाले मार्ग से उत्तर दिशा में कुछ दूरी पर केला के खेत में संदिग्ध अवस्था में शुक्रवार को दोपहर के समय पास के खेत में फसल की सिंचाई कर रहे किसान को केले के खेत मे एक युवक पड़ा हुआ दिखाई दिया।
सिंचाई कर रहे किसान ने ग्रामीणों को दी सूचना दी और मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई।
जानकारी डायल 112 को दी गई, सूचना मिलते ही थाना मोहम्मदपुर खाला प्रभारी अनिल सिंह आनंन फानन में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जायजा लेते हुए मृतक की छान बीन सूरु कर दी।
मृतक की जमा तलाशी लेने पर पुलिस को उसके पास से डिस्पोजल सहित नशे के इंजेक्शन, बीड़ी रुमाल, गाड़ी की चाबी और एक डायरी बरामद हुई।
मृतक के पास से मिली डायरी देखकर घरवालों को पुलिस के द्वारा सूचना दी गई। मृतक की मोटरसाइकिल यूपी 34 बी पी 6611 भी कुछ दूरी पर सड़क किनारे मिली।
मृतक के बड़े भाई राजू के द्वारा बताया गया की मृतक गुफरान आयु 35 वर्ष स्मैक और इंजेक्शन के नशे का आदी था एक माह पूर्व इलाज करवाकर घर लाया गया था।
मृतक गुफरान का मूल निवास मोहल्ला बीबीपुर थाना व पोस्ट महमूदाबाद जिला सीतापुर का निवासी है जिसकी पुष्टि पुलिस द्वारा की गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।
COMMENTS