न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी) रामसनेहीघाट बाराबंकी। बाराबंकी के थाना क्षेत्र असंद्रा के पारा हाजी गांव में धरने के सातवें दिन भारतीय किसान यून...
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)
रामसनेहीघाट बाराबंकी।
बाराबंकी के थाना क्षेत्र असंद्रा के पारा हाजी गांव में धरने के सातवें दिन भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक गुट के तहसील अध्यक्ष ने अपने गुट सहित ग्रामीणों की मांगों को लेकर दिया अपना समर्थन और कहा हम भी ग्रामीणों के साथ है । जो किसानों के हित के लिए है । भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के तहसील अध्यक्ष सरदार अजय पटेल तहसील उपाध्यक्ष प्रवेश वर्मा ने कहा कि हम लोग जिला अध्यक्ष राम बरन वर्मा के आदेशानुसार हम संगठन सहित अपना समर्थन देते है ।
धरने के सातवें दिन धरना स्थल पर पहुंचे रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ।विधायक धरना दे रहे किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष और ग्रामीणों से वार्ता कर कहां की हमारी बात डीएम से चल रही है। और जल्द ही बाजपुर से पारा हाजी घाट पर पीपे का पुल बनने का आश्वासन दिया। परंतु किसान गुट व ग्रामीण अपने मांगों पर अडिग रहे । कि जब तक पीपे का पुल का निर्माण शुरू नहीं होगा । तब तक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। जहां पर भारतीय किसान यूनियन राजनीतिक के तहसील अध्यक्ष सरदार अजय पटेल, तहसील उपाध्यक्ष प्रवेश वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष डीके पाल, सर्जन लाल, सुनील कुमार,राम प्रताप,अनिल कुमार, पुत्तीलाल,देवीदीन पतिराम,मुकेश कुमार, मिथलेश कुमार,नितेश कुमार, निर्मल बाबा, कृष्णा बाबा, रामपति,शिवानंद, तुलसीराम, रमई, महावीर ,अनिल कुमार , शिवबक्स, जय राम, लालता प्रसाद,रामेश्वर, दान बहादुर, पप्पू पाल, मुनेश्वर, गुरु प्रसाद ,रामतीरथ साहू आदि उपस्थित रहे।
COMMENTS