न्यूज़ ऑफ़ इंडिया (एजेंसी) बाराबंकी: 26 अप्रैल,2025 बाराबंकी के गांव लालपुर गुमान दरियाबाद चौराहे पर शनिवार को पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला...
न्यूज़ ऑफ़ इंडिया (एजेंसी)
बाराबंकी: 26 अप्रैल,2025
बाराबंकी के गांव लालपुर गुमान दरियाबाद चौराहे पर शनिवार को पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला दहन करके विरोध प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम बजरंग दल संयोजक विनय सिंह राजपूत के नेतृत्व में आयोजित हुआ जिसमें बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के अलावा समाज के तमाम लोगों ने हिस्सा लिया और एक जुलूस निकाल कर पहलगाम के दुर्भाग्यपूर्ण हत्याकांड पर आक्रोश जताया।
इस अवसर पर विनय सिंह राजपूत ने उपस्थित समूह को संबोधित करते हुए कहा कि अब हिन्दुस्तान किसी भी प्रकार की उदारता नहीं दिखाएगा।आतंकवाद का धर्म जगजाहिर हो चुका है।पाकिस्तान ही आतंकवाद की नर्सरी है।धर्म पूछकर पर्यटकों का नरसंहार करने वाले जिहादी तत्वों ने जो अपराध किया है,उसका दंड पूरे पाकिस्तान को भुगतना पड़ेगा।
इसके अलावा केंद्र सरकार से मांग की गई कि वह पाकिस्तान पर निर्णायक कार्यवाही करे।
इस मौके पर विहिप जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह मुन्ना,जिला मंत्री मनोज तिवारी,वरदान शंकर त्रिपाठी, अनुज कुमार सोनी अतुल शुक्ल सरवन सोनी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
गांव रानीकटरा दरियाबाद बाराबंकी में भी शनिवार को पूर्व ब्लॉक प्रमुख देवानंद पांडेय (लालबाबू)की अगुवाई में पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में पाकिस्तान के पुतले को पहले चप्पल से मारा गया उसके बाद उसे फूंका गया।इस मौके पर छोटे बच्चों सहित सैकड़ो लोगों की भीड़ मौजूद रही।
COMMENTS