न्यूज़ ऑफ़ इंडिया (एजेंसी) बाराबंकी: 05 मई 2025 बाराबंकी डीएम शशांक त्रिपाठी ने सोमवार को शहर में विकास भवन के समीप उज्जवल नगर में स्थापित सख...
न्यूज़ ऑफ़ इंडिया (एजेंसी)
बाराबंकी: 05 मई 2025
बाराबंकी डीएम शशांक त्रिपाठी ने सोमवार को शहर में विकास भवन के समीप उज्जवल नगर में स्थापित सखी वन स्टॉप सेंटर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वन स्टॉप सेंटर में उपलब्ध सुविधाओं जैसे चिकित्सा सहायता, पुलिस सहायता, विधिक परामर्श, मनोवैज्ञानिक सहायता तथा आश्रय सेवाओं का अवलोकन किया। उन्होंने केंद्र में निवास कर रही महिलाओं से संवाद कर उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने आवश्यकतानुसार एक और सेंटर खोलने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने के निर्देश संबंधित को दिए।
जिलाधिकारी ने केंद्र की साफ-सफाई, रिकॉर्ड रख-रखाव, कार्यरत स्टाफ की उपस्थिति तथा सेवा की तत्परता की भी गहन समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने केंद्र प्रभारी को निर्देशित किया कि प्रत्येक पीड़िता को समयबद्ध एवं मानवीय ढंग से सहायता प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि “सखी वन स्टॉप सेंटर महिलाओं के लिए एक सुरक्षित स्थान है, जहां उन्हें संकट की घड़ी में एक ही छत के नीचे समस्त आवश्यक सेवाएं मिलती हैं। निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे केंद्र में नियमित रूप से निगरानी रखें एवं सुधारात्मक उपायों को शीघ्र अमल में लाएं। उन्होंने जनसामान्य से भी अपील की कि महिलाएं संकट की स्थिति में संकोच न करें और सखी सेंटर से सहायता प्राप्त करें।
इस दौरान केंद्र प्रभारी ने बताया कि इस केंद्र पर वन स्टॉप सेन्टर महिला सहायता हेल्पलाइन नम्बर 181 व महिला सहायता हेल्पलाइन नंबर 1090 जो थानों के माद्यम से प्राप्त होती है समस्याग्रस्त महिलाओ की हर हरसंभव मदद की जाती है। इसी प्रकार चाइल्डलाइन हेल्पलाइन नंबर 1098 पर आने वाली शिकायतो में (0-18 वर्ष) तक के बच्चो की मदद की जाती है।
निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षु आई0ए0एस0 तेजस के0, प्रभारी वन स्टॉप सेंटर, जिला प्रोबेशन अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
COMMENTS