न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी) बाराबंकी: 30 जून 2025 विधानसभा कुर्सी अंतर्गत ग्राम गुग्गौर, तहसील फतेहपुर विकास खंड निन्दूरा में मुख्यमंत्री मॉड...
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)
बाराबंकी: 30 जून 2025
विधानसभा कुर्सी अंतर्गत ग्राम गुग्गौर, तहसील फतेहपुर विकास खंड निन्दूरा में मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय (प्री-प्राइमरी से कक्षा 12 तक) के निर्माण कार्य का भूमि पूजन कार्यक्रम उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ।
यह विद्यालय ₹2342.19 लाख की लागत से निर्मित किया जाएगा, जो क्षेत्र के शैक्षिक विकास के लिए एक मील का पत्थर सिद्ध होगा।भूमि पूजन का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण एवं धार्मिक विधि-विधान के साथ किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि के रूप में पधारे क्षेत्रीय विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा ने भूमि पूजन उपरांत आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय कुर्सी क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक सौगात है। उन्होंने स्वयं एवं क्षेत्र की जनता की ओर से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस महत्वपूर्ण उपहार के लिए हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया।उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र पहले से ही औद्योगिक गतिविधियों के चलते रोजगार का केंद्र रहा है, और अब इस विद्यालय के माध्यम से यहां के लोगों को रोजगार के साथ-साथ शिक्षा और संस्कार भी यहीं प्राप्त होंगे।
यह शैक्षणिक संस्थान आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को सुदृढ़ करेगा। अपने संबोधन में विधायक ने यह भी बताया कि यह क्षेत्र अब एस0सी0आर0 (स्टेट कैपिटल रीजन) में शामिल होने जा रहा है। इससे क्षेत्र के इन्फ्रास्ट्रक्चर का सुनियोजित एवं समेकित विकास सुनिश्चित होगा और नए रोजगार के अवसरों का सृजन भी होगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस विद्यालय की स्थापना से क्षेत्र के बच्चों को अब शहरों तक नहीं जाना पड़ेगा, गुणवत्तापूर्ण, आधुनिक व संस्कारयुक्त शिक्षा अब उन्हें अपने ही गांव में उपलब्ध होगी।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय की अवधारणा को ग्रामीण शिक्षा व्यवस्था में एक बड़ा और क्रांतिकारी बदलाव बताया। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय मण्डल स्तर पर बनाये गए अटल आवासीय विद्यालय की भांति आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा जिसमें स्मार्ट क्लास, विज्ञान प्रयोगशाला, पुस्तकालय, दिव्यांगजनों हेतु अनुकूल शौचालय, स्वच्छ पेयजल व्यवस्था, खेल मैदान, छात्रावास जैसी सभी प्रमुख सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।उन्होंने कहा कि यह विद्यालय न केवल बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा देगा, बल्कि उन्हें प्रतिस्पर्धी एवं जागरूक नागरिक बनाने में भी सहायक होगा। उन्होंने निर्माण एजेंसी सी0एंड0ड़ी0एस0 के प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देशित किया कि विद्यालय निर्माण गुणवत्ता और समयबद्धता के मानकों के अनुसार हो तथा इसका नियमित निरीक्षण सुनिश्चित किया जाए, ताकि यह विद्यालय वास्तव में एक आदर्श शिक्षा केंद्र के रूप में विकसित हो सके।
इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पांडेय, उपजिलाधिकारी फतेहपुर कार्तिकेय सिंह , परियोजना निदेशक राकेश सिंह,तहसीलदार फतेहपुर, खंड शिक्षा अधिकारी, निर्माण विभाग के प्रतिनिधिगण, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, शिक्षकगण तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
COMMENTS