न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी) बाराबंकी: 02 जुलाई,2025 बाराबंकी परिवहन विभाग द्वारा 1 से 15 जुलाई तक अनफिट स्कूली वाहनो के विरुद्ध चलाये जा रहे वि...
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)
बाराबंकी: 02 जुलाई,2025
बाराबंकी परिवहन विभाग द्वारा 1 से 15 जुलाई तक अनफिट स्कूली वाहनो के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष संघन चेकिंग अभियान के अन्तर्गत बुधवार को सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/प्रवर्तन श्रीमती अंकिता शुक्ला, यात्री/मालकर अधिकारी रविचन्द्र त्यागी, सम्भागीय निरीक्षक प्राविधिक बलवन्त सिंह यादव एंव यातायात प्रभारी रामयतन यादव की संयुक्त टीम ने संघन चेकिंग के दौरान पत्रावलियो की जांच करते हुये विभिन्न स्कूलो के 2 वाहनो को सीज एंव 8 वाहनो के चालान किये। इसके उपरान्त एआरटीओ, पीटीओ, आर0आई द्वारा जयपुरिया स्कूल मे पहुंच परिसर मे खड़े वाहनों का निरीक्षण कर फिटनेस एंव अन्य मानकों की स्थिति को जांचा। तथा सम्बधित स्कूल प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
COMMENTS