न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी) बाराबंकी: 30 जुलाई,2025 बाराबंकी में थाना मसौली क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला सिपाही का अर्धनग्न शव मिलने से पूरे क्...
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)
बाराबंकी: 30 जुलाई,2025
बाराबंकी में थाना मसौली क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला सिपाही का अर्धनग्न शव मिलने से पूरे क्षेत्र सहित पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
जिले के सुबेहा थाने में तैनात एक महिला सिपाही का शव बुधवार की सुबह मसौली थाने के गांव बिंदौरा के पास हाईवे के किनारे अर्द्धनग्न अवस्था में मिलने से सनसनी मच गई है। घटना को लेकर कई सवाल उठने लगे हैं।सूचना पर पहुंची मसौली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर बुलाया। शुरुआती जांच में सामने आया कि मृतका पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर कार्यरत थी और सुबेहा थाने में तैनात थी। शव के पास पड़ी वर्दी पर 'विमलेश' नाम की नेम प्लेट लगी थी, लेकिन पुलिस नंबर अंकित नहीं था। मृतका की पहचान की पुष्टि के बाद मामले की जांच आगे बढ़ाई जा रही है।
मामले में बाराबंकी एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि मृतका ने साल 2024 में हरदोई के एक सिपाही पर रेप का मुकदमा दर्ज करवाया था। इसके बाद दोनों में समझौता हो गया। अब मृतका की हत्या किसने की है, इस बात की जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर सबूत इकट्ठा किए गये हैं और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे मौत की असली वजह सामने आ सके। आईजी रैंक के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की निगरानी कर रहे हैं।
COMMENTS