न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी) हैदरगढ़ बाराबंकी बाराबंकी की कोतवाली हैदरगढ़ क्षेत्र में एक तेल से भरे खड़े टैंकर में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग ...
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)
हैदरगढ़ बाराबंकी
बाराबंकी की कोतवाली हैदरगढ़ क्षेत्र में एक तेल से भरे खड़े टैंकर में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई। आग की लपटे इतनी तेज थी कि टैंकर आग का गोला बन गया। घटना के बाद मौके पर अफरा- तफरी माहौल पैदा हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस फायर ब्रिगेड कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोतवाली हैदरगढ़ क्षेत्र के भिखरा गाँव स्थित वृंदावन ढाबा के पास एक तेल से भरा टैंकर खड़ा हुआ था, बुधवार 9 जुलाई 2025 की शाम करीब 5 बजे अज्ञात कारणों के चलते अचानक आग लग गई, देखते ही देखते टैंकर आग के गले में तब्दील हो गया, आग की भारी लपटों के बीच मौके पर अफरा- तफरी का माहौल पैदा हो गया और बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। घटना की सूचना के बाद कोतवाली पुलिस व फायर ब्रिगेड कर्मी मौके पर पहुंच गए। घंटों मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका, तब कहीं जाकर आसपास के लोग व ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
COMMENTS