स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत निकाली गई रैली न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी) सिरौली गौसपुर, बाराबंकी बाराबंकी के शिक्षा क्षेत्र सिरौली गौसपुर में ब...
स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत निकाली गई रैली
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)
सिरौली गौसपुर, बाराबंकी
बाराबंकी के शिक्षा क्षेत्र सिरौली गौसपुर में बीईओ फिजा मिर्ज़ा एवं एमएलसी अंगद सिंह ने संयुक्त रूप से स्कूल चलो अभियान मोटर बाइक रैली को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। जिसमें सभी विद्यालयों के अध्यापकों ने प्रतिभाग किया। रैली मुख्यतः सिरौलीगौसपुर से शुरू होकर बदोसराय, दरिगापुर, मेलारायगंज, मौलाबाद, सैदनपुर, परसा तक लोगो को जागरूक करते हुए गई। रैली का उद्देश्य आमजन को शिक्षा के प्रति जागरूक कर बच्चों का नामांकन एवं नियमित स्कूल भेजने के लिए जागरूक करना।
इस रैली में मुख्य स्लोगन रहे शिक्षा ऐसी सीढ़ी है जिससे चलती पीढ़ी है, कोई न छूटे अबकी बार शिक्षा है सबका अधिकार, एक भी बच्चा छूटा संकल्प हमारा टूटा, हम भी स्कूल जायेंगे पापा का मान बढ़ाएंगे, हर बच्चा स्कूल चलेगा हर घर में चिराग जलेगा।
रैली में सौरभ दीक्षित, रामानंद, दिलीप तिवारी, अभिषेक सिंह, संतोष भारती, नवीन मिश्रा, बृजेश शुक्ला, अर्चना मिश्रा, रश्मि शुक्ला, अनुभव वर्मा, रुद्र प्रताप पाण्डेय, श्याम जी, विनोद कुशवाहा, उमाशंकर, पूनम शर्मा, सौरभ त्रिवेदी सहित सैकड़ों शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।
COMMENTS