न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी) दरियाबाद बाराबंकी बाराबंकी की नगर पंचायत दरियाबाद में मंगलवार 7 अक्टूबर को देंवा मेले की होर्डिंग लगाने के दौरान ...
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)
दरियाबाद बाराबंकी
बाराबंकी की नगर पंचायत दरियाबाद में मंगलवार 7 अक्टूबर को देंवा मेले की होर्डिंग लगाने के दौरान एक हादसा हो गया, कस्बा स्थित पुलिस चौकी के पास 35 वर्षीय शहाबुद्दीन निवासी नसीरपुर बाराबंकी होर्डिंग लगाने के दौरान 11 हजार हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आ गया और नीचे गिर गया। घायल युवक को नगर के समाजसेवी खालिद खान द्वारा साथियों संग से युवक शहाबुद्दीन को इलाज के लिए नजदीकी सीएचसी मथुरानगर दरियाबाद ले जाया गया युवक की हालत गंभीर थी खबर लिखे जाने तक सीएचसी में ही घायल युवक का इलाज चल रहा था।
COMMENTS