न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी) बाराबंकी: 25 अक्टूबर 2025 बाराबंकी की कोतवाली दरियाबाद में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी शशा...
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)
बाराबंकी: 25 अक्टूबर 2025
बाराबंकी की कोतवाली दरियाबाद में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय पहुंचे। अधिकारियों ने जनता से सीधे संवाद करते हुए लोगों की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागों को तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए।कार्यक्रम के दौरान कुल सात शिकायतें दर्ज की गईं, जिन पर मौके पर ही कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए।शिकायतकर्ता कुशफर निवासी मीना ने बताया कि उसके पिता के मकान पर रामशंकर ने कब्जा कर रखा है, जिस पर एसपी ने मामले की जांच कर निष्पक्ष समाधान का आश्वासन दिया।वहीं, मथुरा नगर निवासी ओमप्रकाश व शिवकुमार ने अंत्येष्टि स्थल बनवाने की मांग की। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि आवश्यक औपचारिकताएं पूरी होते ही निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।इसके अलावा मसूदपुर निवासनी सावित्री ने अपने जेठ पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई, जिस पर पुलिस को आवश्यक जांच व कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर उपजिलाधिकारी अनुराग सिंह, एसडीएम सिरौलीगौसपुर प्रीति सिंह, क्षेत्राधिकारी जटाशंकर मिश्रा, थाना प्रभारी मनोज सोनकर, कानूनगो, हल्का लेखपाल सहित राजस्व व पुलिस विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे।

COMMENTS