न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी) बाराबंकी: 26 अक्टूबर 2025 लखनऊ–अयोध्या एनएच-27 पर बाराबंकी की तहसील रामसनेहीघाट स्थित धरौली गांव में शनिवार 25 अक...
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)
बाराबंकी: 26 अक्टूबर 2025
लखनऊ–अयोध्या एनएच-27 पर बाराबंकी की तहसील रामसनेहीघाट स्थित धरौली गांव में शनिवार 25 अक्टूबर 2025 की शाम एक भूमि विवाद ने खतरनाक मोड़ ले लिया। पेट्रोल पंप के लिए प्रस्तावित जमीन को लेकर हुए विवाद में भूमि स्वामी रामप्रकाश तिवारी ने अपने ऊपर पेट्रोल डाल लिया। परिजन और ग्रामीणों द्वारा तत्काल उन्हें बचा कर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है।
घटना उस समय हुई जब बीपीसीएल कंपनी की टीम ठेकेदार के साथ तिवारी परिवार की जमीन पर निर्माण कार्य शुरू करने पहुंची। परिवार ने इसका विरोध किया तो मौके पर कहासुनी बढ़ गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि रामप्रकाश तिवारी द्वारा आत्मदाह का प्रयास किया गया।
मामले में पीड़ित के पुत्र राजेश तिवारी ने आरोप लगाया कि कुछ लोग उनके घर के बाहर की जमीन पर जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे, जबकि यह मामला पहले से न्यायालय में विचाराधीन है। उनका कहना है कि विरोध करने पर विवाद बढ़ गया और मौके पर भीड़ जमा हो गई। राजेश के मुताबिक, इसी जमीन विवाद को लेकर पहले भी मारपीट की शिकायत दी गई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई थी।परिवार ने प्रशासन पर निष्पक्ष कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए अपनी सुरक्षा की मांग की है। उनका कहना है कि कुछ लोग लगातार मौके पर डेरा डाले रहते हैं, जिससे परिवार को डर बना हुआ है।
उपजिलाधिकारी अनुराग सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश के अनुसार कंपनी द्वारा भूमि पर कार्य किया जा रहा था। विवाद की आशंका को देखते हुए मौके पर पुलिस भेजी गई थी। इसी दौरान एक व्यक्ति ने अपने ऊपर पेट्रोल डाल लिया, जिसे अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि दो लोगों पर शांति भंग की कार्रवाई की गई है, साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि पेट्रोल मौके पर कैसे पहुंचा।
इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव व्याप्त है। स्थानीय लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोनों पक्षों को सुनकर उचित निर्णय लिया जाए।

COMMENTS