न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी) बाराबंकी :16 अक्टूबर 2025 बाराबंकी के थाना क्षेत्र दरियाबाद में गुरुवार की सुबह गांव अंबरपुरवा मजरे दानापुर क्याम...
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)
बाराबंकी :16 अक्टूबर 2025
बाराबंकी के थाना क्षेत्र दरियाबाद में गुरुवार की सुबह गांव अंबरपुरवा मजरे दानापुर क्यामपुर में एक युवक का शव फंदे से लटकता मिला। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मिली जानकारी के अनुसार दरियाबाद थाना क्षेत्र के गांव अंबरपुरवा मजरे दानापुर क्यामपुर निवासी 24 वर्षीय राज कुमार उर्फ अंकित पुत्र कुशमेश यादव का शव घर के अंदर कमरे में लटकता परिजनों ने देखा तो कोहराम मच गया । परिजनों के अनुसार लगभग दो वर्ष पूर्व मृतक की शादी कोतवाली रामसनेहीघाट के हथौधा निवासी श्री किशन की पुत्री सिवानी से हुई थी। बुधवार को राजकुमार अपनी पत्नी को अपने घर अंबरपुरवा लाने के लिए ससुराल हथौंदा गया था। जहां राज कुमार से ससुराल पक्ष के बीच कहासुनी हुई थी। रात में फोन पर भी पत्नी से विवाद हुआ था । सुबह परिजनों ने शव को कमरे में लटकता देखा तो चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
उक्त घटना के संबंध में दरियाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज सोनकर ने बताया मामला प्रथम दृष्टि से आत्म हत्या का लग रहा है आगे की कार्यवाही पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।
COMMENTS