न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी) बाराबंकी: 10 अक्टूबर 2025 शुक्रवार की शाम देवा मेला एवं प्रदर्शनी समिति के आयोजन में सूफी संत हाजी वारिस अली शाह और...
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)
बाराबंकी: 10 अक्टूबर 2025
शुक्रवार की शाम देवा मेला एवं प्रदर्शनी समिति के आयोजन में सूफी संत हाजी वारिस अली शाह और उनके वालिद सैयद कुर्बान अली शाह की मजार पर पारंपरिक चादर अर्पित की गई। इस अवसर पर मेला परिसर से पीएसी बैंड के साथ चादर जुलूस निकाला गया, जिसमें हजारों जायरीन श्रद्धा भाव के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए। जुलूस सबसे पहले सैयद कुर्बान अली शाह की मजार पर पहुंचा, जहां चादर अर्पित की गई। इसके बाद सभी श्रद्धालुओं ने हाजी वारिस अली शाह की मजार पर पहुंचकर चादर पेश की। इस अवसर पर उपस्थित लोगों का आस्ताने के सदस्यों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी/अध्यक्ष देवा मेला प्रदर्शनी समिति शशांक त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी/सचिव अरुण कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय, उपजिलाधिकारी नवाबगंज आनंद कुमार तिवारी के साथ मेला कमेटी के सदस्यों फव्वाद किदवई, रानी मृणालिनी सिंह, संजय बाली, तालिब नजीब, संदीप सिन्हा, महबूब-उर-रहमान, फैज महमूद, डॉ. फार्रुख, राय स्वरेश्वर बली, समेत प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में गाजे-बाजे और उमड़े जायरीन की श्रद्धा ने देवा मेला के पवित्र वातावरण को और भी जीवंत और भावनात्मक बना दिया, जिससे श्रद्धालुओं और आयोजकों दोनों ने आपसी भाईचारे और सांस्कृतिक सौहार्द का अनुभव किया।
COMMENTS