रिपोर्ट : सुनील श्रीवास्तव जौनपुर 20 11 2025 जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र द्वारा तहसील बदलापुर सभाग...
रिपोर्ट : सुनील श्रीवास्तव
जौनपुर 20 11 2025
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र द्वारा तहसील बदलापुर सभागार में विशेष पुन निरीक्षण कार्य किया गया निरीक्षण के दौरान विभिन्न बीएलओ द्वारा अब तक की प्रगति की जानकारी हासिल किया उन्होंने ब्लू के द्वारा वितरित किए गए गणना पत्रों उनके संग्रह तथा डिजिटाइजेशन की वर्तमान स्थिति की समीक्षा किया डॉ दिनेश सिंह जिलाधिकारी ने पाया की गणना प्रताप वितरण और संग्रह संबंधी कार्य में कुछ B.L.O की प्रगति कम है आईएस पर उन्होंने अप जिला अधिकारी बदलापुर को निर्देशित किया की ऐसे बी एल ओ को आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान और कहां किया अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है घर-घर जाकर गणना प्रपत्र को वितरण करें साथ ही उस भरवा कर अति शीघ्र संग्रहित करें जिससे उनके डाइजेशन का कार्य समय से पूर्व हो सके इस मौके पर मुख्य राजस्व अधिकारी अजय उप जिलाधिकारी बदलापुर योगिता सिंह तहसीलदार नायब तहसीलदार सुपरवाइजर अन्य लोग मौजूद थे
COMMENTS