डीएम ने देखे भरे हुए आवेदन फॉर्म, कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश एसआईआर का कार्य महत्वपूर्ण है, जनता भी निभाये अपनी भागीदारी न्यूज़ ऑफ ...
डीएम ने देखे भरे हुए आवेदन फॉर्म, कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश
एसआईआर का कार्य महत्वपूर्ण है, जनता भी निभाये अपनी भागीदारी
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)
बाराबंकी: 23 नवम्बर 2025
बाराबंकी जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट शशांक त्रिपाठी ने रविवार को विधानसभा बाराबंकी(सदर) क्षेत्रों की मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए, अन्यथा संबंधित कर्मी दंडित किए जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट शशांक त्रिपाठी ने विधानसभा बाराबंकी(सदर) अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बड़ेल द्वितीय में बने बूथ संख्या 385 व 386 का निरीक्षण किया। एसआईआर से संबंधित हो रहे फीडिंग सहित अन्य संबंधित कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। बूथ संख्या 385 की बीएलओ नीतू श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके बूथ पर कुल 686 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में है। जिसमें से अब तक करीब 300 फॉर्म का एसआईआर आवेदन पूर्ण किया जा चुका है। बूथ संख्या 386 की बीएलओ दीपलता ने बताया कि उनके बूथ पर भी अब तक लगभग 250 फार्म पूरे किये जा चुके है।
डीएम ने देखे भरे हुए आवेदन फॉर्म, कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट ने दोनों बूथों पर भरे हुए फार्म का अवलोकन किया और सम्बंधित बीएलओ से बीएलओ एप्प पर उसकी फीडिंग से सम्बंधित स्थिति की जानकारी ली। बीएलओ के कार्यो से संतुष्टि जताते हुए और बेहतर प्रयास करने को कहा।
एसआईआर का कार्य महत्वपूर्ण है, जनता भी निभाये अपनी भागीदारी
जिलाधिकारी ने कहा कि एसआईआर कार्य महत्वपूर्ण कार्य है। इसको निर्धारित समय अवधि में प्राथमिकता पर पूर्ण कराया जाए। इस कार्य के लिये जनता(मतदाता) भी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए बीएलओ का सहयोग करें जिससे समय पर आवेदन फॉर्म भरकर उसकी ऑन लाइन फीडिग कराई जा सके।
बीएलओ संग डीएम ने खिंचवाई फ़ोटो, कार्य की सराहना की
जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने बीएलओ नीतू श्रीवास्तव और दीपलता सहित सुपरवाइजर के कार्यों की सराहना करते हुए उनके साथ फ़ोटो खिंचवाई। समय पर कार्य पूर्ण हो सके इसके लिये और अधिक मनोयोग से कार्य करने के लिये प्रेरित किया।
सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले बीएलओ होंगे सम्मानित : डीएम
रविवार को प्राथमिक विद्यालय बड़ेल द्वितीय के बूथ संख्या 385 व 386 के निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने कहा की जनपद स्तर पर जो बीएलओ समस्त कार्य सबसे पहले पूर्ण करेंगे उन्हें सर्वश्रेष्ठ मानते हुए सम्मानित भी किया जाएगा।
ऑन लाइन फॉर्म फीडिग में आई तेजी
जिलाधिकारी ने दोनों बीएलओ से पूछा कि ऑन लाइन आवेदन की फीडिग में नेटवर्क या एप्प सम्बंधित कोई समस्या तो नहीं आ रही है जिस पर दोनों बीएलओ ने बताया कि शुरुआती समय में एप्प ठीक से काम नही कर रहा था। परन्तु अब एप्प अच्छी तरफ कार्य कर रहा है जिससे आवेदन की ऑन लाइन फीडिग का कार्य तेजी से पूर्ण हो रहा है। दोनों बीएलओ ने कहा कि अब शीघ्र ही सारा कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि एसआईआर कार्य में प्रतिदिन का लक्ष्य निर्धारण करते हुए कार्य कराया जाए जिससे कम समय में कार्य पूर्ण हो सके।
लापरवाही करने वालों पर होगी कार्यवाही : डीएम
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने कहा कि इस कार्य में लगे सभी लोग अपनी जिम्मेदारी निभाये किसी के स्तर पर लापरवाही मिलने पर सम्बंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी नवाबगंज आनंद कुमार तिवारी, तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

COMMENTS