एसआईआर का कार्य महत्वपूर्ण है, जनता भी निभाये अपनी भागीदारी न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी) बाराबंकी: 29 नवम्बर 2025 बाराबंकी में मतदाता सूची के वि...
एसआईआर का कार्य महत्वपूर्ण है, जनता भी निभाये अपनी भागीदारी
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)
बाराबंकी: 29 नवम्बर 2025
बाराबंकी में मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का अभियान का मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन ने निरीक्षण कर एसआईआर कार्य के प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने शनिवार को बनीकोडर ब्लॉक की ग्राम पंचायत सनौली में बूथ संख्या 349 एवं 347 सहित कई बूथों का निरीक्षण किया। बूथ संख्या 347 पर बीएलओ और पंचायत सहायक द्वारा 100% डिजिटाइजेशन कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जबकि बूथ संख्या 349 बीएलओ, ग्राम रोजगार सेवक द्वारा 95% डिजिटाइजेशन कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इसके साथ ही मैपिंग का कार्य दोनों बूथ पर चल रहा है। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए, अन्यथा संबंधित कर्मी दंडित किए जाएंगे।
*कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश*
मुख्य विकास अधिकारी ने बूथों पर भरे हुए आवेदन फॉर्मो का अवलोकन किया और सम्बंधित बीएलओ से बीएलओ एप्प पर उसकी फीडिंग से सम्बंधित स्थिति की जानकारी ली।
लापरवाही करने वालों पर कार्यवाही के निर्देश : सीडीओ
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि एसआईआर कार्य में लगे सभी कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी निभाये जिससे समय पर कार्य पूर्ण हो सके।
एसआईआर का कार्य महत्वपूर्ण है, जनता भी निभाये अपनी भागीदारी
सीडीओ ने कहा कि एसआईआर कार्य महत्वपूर्ण कार्य है। इस कार्य के लिये मतदाता भी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए बीएलओ का सहयोग करें।
अच्छा कार्य करने वाले बीएलओ होंगे सम्मानित : डीएम
बूथों के निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने कहा की जनपद स्तर पर अच्छा कार्य करने वाले बीएलओ सम्मानित किया जाएगा।
ऑन लाइन फॉर्म फीडिग की बढ़ी रफ्तार
सीडीओ को बीएलओ ने बताया कि अब एप्प अच्छे से कार्य कर रहा है जिससे फॉर्म की फीडिंग में तेजी आई है।
सीडीओ ने कस्तूरबा बालिका विद्यालय, सनौली का किया निरीक्षण
कस्तूरबा बालिका विद्यालय, सनौली, विकास खंड बनीकोडर का निरीक्षण मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किया गया। सीडीओ ने निरीक्षण कर संबन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए ।

COMMENTS