अध्यापकों का 3 दिवसीय सुरक्षा एवं संरक्षा प्रशिक्षण का शुभारंभ न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी) बाराबंकी: 26 नवंबर 2025 बाराबंकी में 3 दिवसीय सुरक...
अध्यापकों का 3 दिवसीय सुरक्षा एवं संरक्षा प्रशिक्षण का शुभारंभ
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)
बाराबंकी: 26 नवंबर 2025
बाराबंकी में 3 दिवसीय सुरक्षा एवं संरक्षा प्रशिक्षण का शुभारंभ जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बाराबंकी के उप शिक्षा निदेशक एवं प्राचार्य अमित यादव के संरक्षण व निर्देशन में प्रारंभ हुआ। तीन बैच में कुल 200 प्रतिभागियों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया।
डायट प्राचार्य द्वारा सुरक्षा एवं संरक्षा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए शिक्षकों से अपील की कि वह बच्चों में जागरूकता के माध्यम से विद्यालय तक और अपनी कक्षाओं के बच्चों तक पहुंचाएं। प्रशिक्षण प्रभारी कीर्ति अवस्थी (प्रवक्ता डाइट ) ने सुरक्षा एवं संरक्षण के विभिन्न आयाम जैसे आपदाओं से सुरक्षा, साइबर सुरक्षा, संक्रामक रोगों से सुरक्षा एवं महेंद्र यादव प्रवक्ता ने सड़क सुरक्षा एवं हादसों का न्यूनीकरण कैसे हो पर विस्तृत चर्चा की.
इस अवसर पर समस्त डायट प्रवक्ता राम प्रकाश यादव, राहुल सिंह सूर्यवंशी, जहीर अहमद, लालचंद, आनंद यादव, सुकेश रंजन श्रीवास्तव, जीतेन्द्र सोनकर, अमित राय आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।

COMMENTS