न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी) बाराबंकी:04 दिसंबर 2025 बाराबंकी की नगर पंचायत रामसनेहीघाट के सुमेरगंज कस्बे और आसपास के सैकड़ों गांवों की सबसे ...
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)
बाराबंकी:04 दिसंबर 2025
बाराबंकी की नगर पंचायत रामसनेहीघाट के सुमेरगंज कस्बे और आसपास के सैकड़ों गांवों की सबसे बड़ी समस्या एनएच-27 (अयोध्या–लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग) को सुरक्षित तरीके से पार करने की है जो अब प्रशासनिक गलियारों तक तेज़ी से पहुँच रही है।
दुलहदेपुर मोड़ पर लगातार हो रहे हादसों से चिंतित स्थानीय जनता ने जिला पंचायत सदस्य अभिषेक वर्मा के माध्यम से फुट ओवरब्रिज निर्माण की मांग उठाई है।
जिला पंचायत सदस्य अभिषेक वर्मा ने राज्य मंत्री (खाद्य एवं रसद) सतीश चन्द्र शर्मा को विस्तृत पत्र भेजते हुए बताया कि कस्बा तहसील मुख्यालय होने के कारण रोज़ाना हजारों लोग छात्र, मरीज, किसान, दुकानदार राष्ट्रीय राजमार्ग को पार करने के दौरान जान जोखिम में डालते हैं।
दुलहदेपुर मोड़ पर हुए कई दर्दनाक हादसों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि फुट ओवरब्रिज जन-जीवन की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है।
ये गांव सबसे ज्यादा प्रभावित
दुलहदेपुर, ढिकुलिहा, दलसिंहपुर, मुरारपुर, शाहपुर, भुडहेरी, सुमेरगंज, धरौली, बनी, जेठबनी, मालिनपुर, उमरापुर, लोनियनपुरवा समेत करीब 50+ गांवों के लोग रोज़ इस राजमार्ग को पार करते हैं।
राज्य मंत्री सतीश चन्द्र शर्मा ने भी भेजा प्रस्ताव, केंद्र सरकार से निर्माण की मांग,
जनता की इस गंभीर समस्या पर त्वरित संज्ञान लेते हुए राज्य मंत्री सतीश चन्द्र शर्मा ने भी भारत सरकार को एक आधिकारिक पत्र भेजकर दुलहदेपुर मोड़ और कोटवा सड़क (विकास खंड बनीकोडर) पर फुट ओवरब्रिज निर्माण कराने का अनुरोध किया है।
अपने पत्र में उन्होंने साफ लिखा कि एनएच-27 पर बाराबंकी के कई बाजार, गांव और आबादियां हैं, जहाँ कट, अंडरपास या ओवरब्रिज की कोई सुविधा नहीं है, जिससे स्थानीय लोग लगातार परेशान हो रहे हैं।इसलिए जल्द से जल्द फुट ओवरब्रिज निर्माण की मंजूरी दी जाए।
जनता की उम्मीद अब हादसों पर लगेगा ब्रेक लगातार दुर्घटनाओं और बढ़ते ट्रैफिक के बीच दोनों जनप्रतिनिधियों की सक्रिय पहल से क्षेत्र में उम्मीद की नई किरण जगी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर फुट ओवरब्रिज बन जाता है तो छात्रों, किसानों, महिलाओं और बुजुर्गों की जान जोखिम में डालकर सड़क पार करने की मजबूरी खत्म होगी।



COMMENTS