न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी) बाराबंकी: 03 दिसंबर 2025 बाराबंकी जिले के थाना दरियाबाद में बिना खर्चा-पानी दिए शिकायत दर्ज कराने और न्याय पाने क...
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)
बाराबंकी: 03 दिसंबर 2025
बाराबंकी जिले के थाना दरियाबाद में बिना खर्चा-पानी दिए शिकायत दर्ज कराने और न्याय पाने की कोशिश टेढ़ी खीर साबित हो रही है। कोतवाली क्षेत्र के हल्का नंबर-3 से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। थाना क्षेत्र के गांव खजुरिहा मजरे सैदखानपुर निवासी बालक राम पुत्र बरसाती बुधवार को अपने चाचा के लड़के सजन पुत्र बुधराम पर मारपीट का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लेकर हल्का दरोगा शिवाकांत मिश्रा के पास पहुंचा। लेकिन पीड़ित के अनुसार, दरोगा ने पहले ही “रुपया” मांग लिया।
पीड़ित का कहना है कि जब उसने कहा“हम गरीब हैं, पैसा नहीं दे पाएंगे”, तो दरोगा ने जवाब दिया“फिर जाओ… और चाचा के लड़के को दिए पैसे भूल जाओ। पुलिस जाएगी तो पेट्रोल-तेल खर्च होता है।”
यह बयान पीड़ित के जख्मों पर नमक जैसा लगा। विवाद की जड़ बालक राम ने बताया कि उसने अपने रिश्तेदार सजन को मुंबई काम करने जाने के लिए मंगलवार को ₹1000 उधार दिए थे। लेकिन विपक्षी कहीं गया नहीं। बुधवार को सजन ने फोन कर पैसे लौटाने के बहाने पीड़ित को घर बुलाया।
जैसे ही बालक राम पहुँचा विपक्षी अचानक हल्लाबोल हो गया,पीड़ित के सिर पर ईंट मार दी,कॉलर पकड़कर जमीन पर पटक दिया,लात-घूंसों व डंडे से बेरहमी से पीटा।चीख-पुकार सुनकर घरवालों ने किसी तरह उसे बचाया। पीड़ित के सिर और पैरों से खून बह रहा था। जान से मारने की धमकीपीड़ित के मुताबिक विपक्षी ने धमकी दी“रात में पूरे खानदान को लाठी से पीट-पीटकर मार डालेंगे।”
थाने में पहुंचा तो मिला ‘खर्चा-पानी’ का फरमान
लहूलुहान हालत में जब बालक राम थाने पहुंचा तो उससे उम्मीद थी कि पुलिस उसकी सिलाई-पट्टी कराएगी, FIR लिखेगी और आरोपी को पकड़ लेगी।लेकिन हुआ उल्टा हल्का दरोगा ने पेट्रोल खर्च का हवाला देते हुए रुपया मांगा,
घायल पीड़ित की चोटें देखकर भी इलाज करवाना जरूरी नहीं समझा,शिकायत दर्ज करने में भी दिलचस्पी नहीं दिखाई।
पीड़ित की मानें तो वो न्याय की उम्मीद लेकर गया था, लेकिन थाने में उसे हताशा और तिरस्कार मिला।यह मामला क्षेत्र में चर्चा का केंद्र बना हुआ है और पुलिस कार्यप्रणाली पर गंभीर प्रश्न खड़े कर रहा है।
इस संबंध में सीओ रामसनेहीघाट से बात करने की कोशिश की गई लेकिन बात नहीं हो पाई।


COMMENTS