न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी) बाराबंकी: 29 जनवरी,2026 बाराबंकी की दरियाबाद कोतवाली में तीन लोग हाईटेंशन विद्युत आपूर्ति लाइन की चपेट में आ गये घट...
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)
बाराबंकी: 29 जनवरी,2026
बाराबंकी की दरियाबाद कोतवाली में तीन लोग हाईटेंशन विद्युत आपूर्ति लाइन की चपेट में आ गये घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं।
घटना कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत दरियाबाद कस्बा की है जहां गुरुवार की सुबह करीब 9:30 बजे मोहल्ला चौधरियान स्थित जालपा माता मंदिर परिसर में धर्मशाला के लिए एक कमरे का निर्माण हो रहा था। कमरे की मुडेर बांधने के लिए दरियाबाद कस्बा के मोहल्ला चौधरियान निवासी मजदूर रामदत्त पुत्र राजाराम (उम्र 58 वर्ष), राम अवतार उर्फ मुंडे (उम्र 48 वर्ष) और कमलेश पुत्र बाबादीन (उम्र 55 वर्ष) छत पर सीढ़ियों के सहारे चढ़े थे और छत के ऊपर से गुजरी 11000 की हाईटेंशन लाइन के चपेट में आकर तीनों लोग घायल हो गए। जिन्हें आनन फानन में इलाज के लिए पास के ही निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां से रामदत्त पुत्र राजाराम को सीएचसी मथुरानगर ईलाज के लिए भेजा गया। लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। जबकि राम अवतार और कमलेश को ईलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दरियाबाद कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से यह हादसा हुआ है। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि दो का ईलाज चल रहा है। मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।



COMMENTS