उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनपदवासियों व जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को किया सम्मानित न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी) बाराबंकी: 24 जनवरी 2026...
उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनपदवासियों व जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को किया सम्मानित
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)
बाराबंकी: 24 जनवरी 2026
उत्तर प्रदेश दिवस (24 से 26 जनवरी) के उपलक्ष्य में बाराबंकी के जीआईसी ऑडिटोरियम में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में उपाध्यक्ष, राज्य ललित कला अकादमी गिरीश चंद्र मुख्य अतिथि के रूप में तथा जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती राजरानी रावत एवं विधान परिषद सदस्य अंगद सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि के आगमन पर जिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया। इसके उपरांत मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा सरस मेला एवं विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि गिरीश चंद्र ने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, ऐतिहासिक गौरव एवं निरंतर विकास यात्रा का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश आज कृषि, उद्योग, कला, संस्कृति एवं सामाजिक विकास के क्षेत्र में देश को नई दिशा दे रहा है।मुख्य अतिथि ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंच रही हैं। युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु सीएम युवा उद्यमी योजना, महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए स्वयं सहायता समूह, किसानों के लिए कृषि एवं पशुपालन योजनाएं तथा मछुआरों और श्रमिक वर्ग के लिए संचालित योजनाएं प्रदेश के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 तक प्रधानमंत्री के ‘विकसित भारत’ एवं मुख्यमंत्री के ‘विकसित उत्तर प्रदेश’ के संकल्प को साकार करने के लिए समाज के प्रत्येक वर्ग की सक्रिय सहभागिता आवश्यक है। उन्होंने सभी से सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर प्रदेश के विकास में सहभागी बनने का आह्वान किया।
मुख्य अतिथि ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनपदवासियों एवं सभी लाभार्थियों को बधाई देते हुए योजनाओं का समुचित उपयोग कर आत्मनिर्भर बनने तथा समाज के लिए प्रेरणास्रोत बनने का आह्वान किया और जनपदवासियों को उत्तर प्रदेश दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।विशिष्ट अतिथिगण श्रीमती राजरानी रावत व एमएलसी अंगद सिंह द्वारा भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश दिवस की शुभकामनाएं दी गई।
जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी को उत्तर प्रदेश दिवस की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों के लाभार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। इनमें उद्योग विभाग अंतर्गत सीएम युवा उद्यमी योजना सहित 07 लाभार्थी, ट्रेड दर्जी में 05 लाभार्थियों को टूलकिट, महिला एवं बाल कल्याण विभाग की बाल सेवा योजना अंतर्गत कोविड काल में निराश्रित 11 बच्चों को लैपटॉप, पशुपालन विभाग के 10 पशुपालक, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 05 लाभार्थी, खाद्य एवं रसद विभाग के 07 लाभार्थी, कृषि विभाग अंतर्गत कस्टम हायरिंग हेतु 02 लाभार्थियों को चाबी एवं उत्कृष्ट खेती हेतु 08 कृषकों को सम्मान, मत्स्य विभाग के 04 लाभार्थी, जनपद की सर्वाधिक दुग्ध उपार्जन करने वाली 04 दुग्ध समितियां तथा 09 स्वयं सहायता समूह की महिलाएं शामिल रहीं।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाले मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों, कलाकारों, लाभार्थियों एवं उपस्थित जनमानस के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश दिवस के मुख्य कार्यक्रम का लखनऊ स्थित प्रेरणा स्थल से सजीव प्रसारण भी किया गया, जिसे उपस्थित जनसमूह द्वारा देखा गया।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय, डीएफओ आकाश बधावन सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, बड़ी संख्या में लाभार्थी एवं आम जनमानस उपस्थित रहा।


COMMENTS