रिपोर्ट - कुलदीप त्रिपाठी बांदा यूपी बांदा। प्रजापति समाज द्वारा आयोजित विशाल जन जागरण रथ यात्रा दिनांक 12मार्च दिन बृहस्पति वार को स्थान...
रिपोर्ट - कुलदीप त्रिपाठी
बांदा यूपी
बांदा। प्रजापति समाज द्वारा आयोजित विशाल जन जागरण रथ यात्रा दिनांक 12मार्च दिन बृहस्पति वार को स्थान अहिरन पुरवा गल्ला मंडी के पास से विशाल रथ यात्रा को रवाना किया जाएगा !रथ यात्रा के मुख्य अतिथि परम पूज्य श्री श्री 1008 सिद्ध गिरी जी महाराज उज्जैन एवं प्रजापति समाज के गौरव पूर्व विधायक चंदला पूर्व प्रत्यासी लोकसभा टीकमगढ़ माननीय आर डी प्रजापति जी होंगे । अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ शाखा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष/अध्यक्ष अखिल भारतीय प्रजापति समाज धर्मशाला ट्रस्ट चित्रकूट रामपाल प्रजापति ने बताया कि प्रजापति समाज द्वारा निकाली जा रही विशाल रथ यात्रा से बुंदेलखंड स्तरीय 14जनपदों और 45विधान सभाओं में जन जागरण अभियान चलाया जाएगा जिसका मुख्य उद्देश्य प्रजापति समाज के सामाजिक,राजनैतिक,शैक्षिक और आर्थिक स्तर पर चेतना पैदा करने और पिछड़े पन से निकाल कर समाज के लोगों को राजनैतिक भागीदारी दिलाने का प्रयास किया जाना तथा संविधान प्रदत्त अनुसूचित जाति का अधिकार प्राप्त करना होगा ।यह रथ यात्रा दिनांक 12 मार्च को सुबह 10 बजे चित्रकूट धाम कर्वी अहिरन पुरवा गल्ला मंडी से हरी झंडी दिखाकर रवाना होगी जो काली मन्दिर से ट्रैफिक चौराहा होकर कालूपुर इलाहाबाद रोड से भौरी के रास्ते से बूढ़ा , नादी, राजापुर होकर सरधुवा ,कमासिन होते हुए बबेरू लगभग 5 बजे तक पहुंचकर बांदा रोड शिशु विद्या मन्दिर में सामाजिक गोष्ठी की जाएगी व यात्रा का रात्रि विश्राम बबेरू में होना सुनिश्चित हुआ है।
COMMENTS