*रिपोर्टर दीपेंद्र कुमार लालगंज* लालगंज रायबरेली- व्यापारियों ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित 12 सूत्री ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौ...
*रिपोर्टर दीपेंद्र कुमार लालगंज*
लालगंज रायबरेली- व्यापारियों ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित 12 सूत्री ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा है।
ज्ञापन में जीएसटी रिटर्न देर से जमा करने पर ब्याज व जुर्माना माफ किए जाने, दुकाने आदि व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहने के कारण उस दौरान का कामर्शियल बिजली बिल माफ किए जाने,बैंको से सीसी लोन पर तीन माह का ब्याज माफ करने, घर बैठे कर्मचारियों को उस दौरान का वेतन देने के निर्देश वापस लिए जाने, नगर पंचायत, नगर पालिका व नगर निगम की दुकानों का किराया माफ किए जाने,ट्रकों व बसों का तीन माह का परमिट रोडटैक्स, बीमा माफ किए जाने की मांग की गई है। इस मौके पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष विवेक शर्मा समेत रोहित सोनी, महेश सोनी, अप्पू शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
COMMENTS