*रिपोर्ट-स्वरूप श्रीवास्तव महराजगंज 02-07-2020* *पनियरा* ।स्थानिय थाना क्षेत्र पनियरा के एक ग्राम सभा मे अपने चाचा के यहा आये...
 *रिपोर्ट-स्वरूप श्रीवास्तव महराजगंज 02-07-2020* 
 *पनियरा* ।स्थानिय थाना क्षेत्र पनियरा के एक ग्राम सभा मे अपने चाचा के यहा आये एक युवक के ऊपर छेड़खानी का मुकदमा हुआ पंजीकृत ।
     प्राप्त जानकारी के आधार पर युवक अपने चाचा के यहा आया हुआ था और रात के समय मौका पाकर गलत नियत से एक व्यक्ति के घर घुस गया जैसे ही घर वालो को इस बात की भनक लगी तो उस युवक को वह पकड़ लिए और उसे खूंटे से बांध कर उसकी धुलाई भी की। युवक ने भी तहरीर दिया है ।
कि उसे मार पीटा गया है ,इस बात पर पांच लोगों के  विरुद्ध 323, 504, 147, धाराओ में मुकद्दमा पंजीकृत कर 3 लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया है।
      वही पर लड़की के परिजनों के तरफ से दिए गए तहरीर पर युवक पर भी छेड़खानी का मुकद्दमा पंजीकृत किया है!
 
 
   
							     
							     
							     
							     
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
COMMENTS