रिपोर्ट-स्वरूप श्रीवास्तव महराजगंज,उत्तर प्रदेश। जनपद महराजगंज के विकास खण्ड बृजमनगंज के ग्राम सभा बंजरहा सोनबरसा टोला पंडितपुर में इंटर...
रिपोर्ट-स्वरूप श्रीवास्तव
महराजगंज,उत्तर प्रदेश।
जनपद महराजगंज के विकास खण्ड बृजमनगंज के ग्राम सभा बंजरहा सोनबरसा टोला पंडितपुर में इंटरलॉकिंग कार्य की उडाई गई धज्जियां। बताते चले कि बीते दिनों उक्त ग्राम सभा निवासी ने इंटरलॉकिंग कार्य मे हो रही मानक के विपरीत कार्य की शिकायत मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर किया गया था लेकिन दुर्भाग्य देखिए मुख्यमंत्री पोर्टल पर किये गए शिकायत की कब जाँच की जाती है और कब संतुष्टि की आख्या प्रस्तुत कर दी जाती है शिकायत कर्ता को पता ही नही चलता। शिकायत कर्ता का कहना है कि इंटरलॉकिंग कार्य की हमने शिकायत किया और बिना बतायें ही इंटरलॉकिंग स्थल पर पहुँच बिना जाँच किये आख्या दे दिया गया।
आज इसका मतलब साफ हुआ कि मुख्यमंत्री पोर्टल अधिकारियों के लिए मजाक हैं। शिकायतकर्ता द्वारा किया गया उक्त शिकायत निम्न प्रकार
नोट-1. मुख्यमंत्री पोर्टल पर इंटरलॉकिंग के घटिया निर्माण कार्य के सम्बंध में शिकायत ।
2.शिकायत थी कि रेत व बालू की जगह मिट्टी से इंटरलॉकिंग कार्य कराया जा रहा है। जो तस्वीर में स्पष्ट है।
3.शिकायत के विपरीत आख्या दे दिया गया जिसमे साफ-साफ लिखा गया है कि भूल वश मिट्टी अन्य जगह न गिराकर इंटरलॉकिंग निर्माणाधीन सड़क के पास गिरा दिया गया।
एक संगठन के कार्यकर्ता के साथ अगर ऐसा मुख्यमंत्री पोर्टल पर धज्जियां उड़ाई जा सकती हैं तो जनता का क्या हाल होगा!
COMMENTS