बृजेंद्र कुमार डलमऊ नगर पंचायत के अध्यक्ष ब्रजेश दत्त गौड़ ने जिला अधिकारी रायबरेली को पत्र लिखकर सड़क बनवाने की मांग की है। डलम...
बृजेंद्र कुमार
डलमऊ नगर पंचायत के अध्यक्ष ब्रजेश दत्त गौड़ ने जिला अधिकारी रायबरेली को पत्र लिखकर सड़क बनवाने की मांग की है।
डलमऊ थाना चौराहा से कोतवाली एवं मोहल्ला खटीकाना को जाने वाले मुख्य सड़क मार्ग में गिट्टियों की कटान होने के कारण सड़क पूरी तरह उखड़ चुकी है जिससे कि फरियादियों अधिकारियों पुलिसकर्मियों व मोहल्ले वासियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कार्तिक पूर्णिमा एवं प्रति माह होने वाली अमावस्या एवं पूर्णिमा को लगने वाले मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है उक्त मार्ग का मरम्मतिकरण एवं डामरीकरण कराने के लिए जिलाधिकारी महोदय से मांग की है।
वहीं दूसरी तरफ नगर पंचायत के अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त गौड़ एवं ईओ अमित कुमार सिंह ने डलमऊ स्तिथ गंगा तट के विभिन्न घाटों की साफ-सफाई करवाई, जिसमें पथवारी घाट,पक्का घाट,वीआईपी घाट,सड़क घाट महावीरन घाट,संकट मोचन घाट सहित अन्य घाटों की साफ-सफाई कराई गई एवं एकत्रित कूड़े का निस्तारण किया। ईओ अमित कुमार सिंह ने गंगा घाट पर घूम रहे पर्यटकों व स्थानीय लोगों से गंगा तट को साफ सुथरा बनाये रखने की अपील कर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया इस मौके पर लिपिक सोहराब अली,कंप्यूटर ऑपरेटर सतीश जायसवाल,अंबिका,एवं नगर पंचायत के सफाई कर्मी मौजूद रहे।
COMMENTS