अनन्त कुमार हैदरगढ़ बाराबंकी आज 23 मार्च को औद्योगिक पार्क के निर्माण के नाम पर शासन द्वारा अधिग्रहित की जा रही जमीन को बचाने के लिए आज किस...
अनन्त कुमार
हैदरगढ़ बाराबंकी
आज 23 मार्च को औद्योगिक पार्क के निर्माण के नाम पर शासन द्वारा अधिग्रहित की जा रही जमीन को बचाने के लिए आज किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने हैदर गढ़ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक दिनेश रावत से उनके आवास पर मुलाकात की और अपनी उपजाऊ जमीन का अधिग्रहण रुकवाने की फरियाद विधायक से की। जिस पर क्षेत्रीय विधायक ने कहा हम किसानों के साथ हैं और बिना किसानों की सहमति के जमीन का अधिग्रहण नहीं किया जाएगा।
उल्लेखनीय है की हैदर गढ़ क्षेत्र में औद्योगिक पार्क के निर्माण के लिए शासन द्वारा हैदर गढ़ विधानसभा क्षेत्र के खरसतिया गोसूपुर एवं भिखरा गांव के सैकड़ों किसानों की जमीन अधिग्रहण के लिए चिन्हित की जा चुकी है और सर्वेक्षण का काम भी चल रहा है जिसकी वजह से किसानों में आक्रोश है। बड़ी संख्या में किसान आज विधायक दिनेश रावत के मीरापुर स्थित आवास पर पहुंचे और विधायक से जमीन का अधिग्रहण रोके जाने की गुहार लगाई जिस पर विधायक ने आश्वासन दिया कि इस संबंध में उच्चाधिकारियों से बातचीत करूंगा और जो उपजाऊ भूमि उसे ना लेकर जहां पर जो जमीन उपजाऊ नहीं है वहां पर भूमि अधिग्रहित कर के औद्योगिक पार्क बनवाए जाने की मांग करूंगा।
विधायक से मुलाकात करने वाले किसानों में रामकिशोर कनौजिया नीरज सिंह प्रधान बिखरा अंजनी मिश्रा राजीव लोचन त्रिपाठी माताफेर मिश्रा रामबहादुर शक्ति बनारस क्षेत्र पंचायत सदस्य पप्पू रावत गुड्डू शशांक सिंह रिंकू रावत राम कुमार रावत दिलीप सिंह प्रमोद कनौजिया प्रदीप सिंह रामेश्वर ललित सिंह देवी प्रसाद रावत बैजनाथ रावत अवसान रावत श्रीनाथ रावत माताफेर रावत अंजनी विश्वकर्मा रोहित सिंह सहित बड़ी संख्या में किसान शामिल रहे।
COMMENTS