मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र और चाभी की गई भेंट न्यूज़ ऑफ़ इंडिया (एजेंसी) बाराबंकी, 03 मई,2025 बाराबंकी ज...
मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र और चाभी की गई भेंट
न्यूज़ ऑफ़ इंडिया (एजेंसी)
बाराबंकी, 03 मई,2025
बाराबंकी जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील रामनगर में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय, एसडीएम राम नगर पवन कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी अवधेश कुमार यादव, परियोजना निदेशक डीआरडीए मनीष कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय सहित जिले और तहसील स्तर के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने जनता की शिकायतों को सुना। इस दौरान जिलाधिकारी ने 10 लाभार्थियों को मत्स्य पालन के लिये आवंटित पट्टे का प्रमाण पत्र दिया। मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत विकास खंड सूरतगंज के 7 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र और 5 को चाभी भेंट की और रामनगर ब्लॉक के 10 लाभर्थियों को स्वीकृति पत्र और 5 को चाभी भेंट की।
तीन शिकायत कर्ताओं की खतौनी में तत्काल नाम दुरुस्ती करवा कर उन्हें खतौनी का प्रिंट दिलवाया। शिकायत कर्ता दुर्गश द्वारा बिजली के खंभे में तार खिंचवाने की फरियाद लगाई गई जिसपर जिलाधिकारी ने बिजली विभाग के अधिकारियों को कार्यवाही हेतु निर्देश दिए। फरियादी देवी शरण द्वारा लेबर अड्डे का स्थान चयनित करने की फरियाद लगाई गई जिसपर सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। शिकायतकर्ता कमलेश कुमार द्वारा बरैया गांव में तालाब पर अतिक्रमण की शिकायत की गई जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बंधित लेखपाल को बुलाकर प्रकरण की जांच करने तथा यदि अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया है तो अतिक्रमण हटवाते हुए अतिक्रमणी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाने के भी निर्देश दिए।
नंदरानी, गीता और आरती देवी द्वारा राशन कार्ड सम्बन्धी समस्या की शिकायत की गई जिसपर उनकी शिकायत का तत्काल निवारण करते हुए उन्हें पात्र गृहस्थी का राशन कार्ड जारी किया गया। जनसमस्याओं को सुनने के बाद जिलाधिकारी ने उन्हें प्राथमिकता के साथ निस्तारण के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि चकमार्ग और तालाब की भूमि पर यदि अवैध अतिक्रमण की शिकायत मिली तो सम्बंधित लेखपाल के ख़िलाफ़ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इसके अलावा धारा 24 के मामले में समय से कार्यवाही करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा सम्बंधित अधिकारियों को प्रदान किये गए।
जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारी शिक़ायत कर्ताओं से सहजता से बात करें और स्थलीय निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण व ससमय समस्याओं का निस्तारण करें। शिकायतों के निस्तारण करते समय अधिकारी शिकायत कर्ताओं से उनके मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क करके इस बात को भी सुनिश्चित कर ले कि शिकायतकर्ता को संतुष्टि मिली है या नहीं। जिलाधिकारी ने भूमि विवाद के मामलों का प्राथमिकता के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिए।
तहसील राम नगर में सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग से 57 प्रार्थना पत्र, पुलिस विभाग से 20 प्रार्थना पत्र, विकास विभाग से 11 प्रार्थना पत्र व अन्य मामलों के प्रार्थना पत्र सहित कुल 102 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये। जिसमें से 20 प्रकरणों का तत्काल निस्तारण कराया गया।
बाराबंकी जिले में शनिवार को सभी तहसीलों में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अन्तर्गत विभिन्न संदर्भों से संबंधित कुल 410 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिसमें से मौके पर 82 शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया गया।
फतेहपुर तहसील में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें कुल 30 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से मौके पर 13 शिकायतों का निस्तारण कराया गया।
राम सनेहीघाट तहसील में अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न मामलों के 55 प्रार्थना प्राप्त हुए, जिसमें से आज 03 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया शेष प्रार्थना पत्रों के समय से व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।
नवाबगंज तहसील में उपजिलाधिकारी आनन्द कुमार तिवारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न संदर्भों से संबंधित कुल 129 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 19 शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया गया।
सिरौलीगौसपुर तहसील में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 23 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 06 शिकायतों का तत्काल मौके पर निस्तारण कराया गया।
हैदरगढ़ तहसील में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 71 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में 21 शिकायतों का तत्काल मौके पर निस्तारण कराया गया।
COMMENTS